आईजीएमसी में अवैध पार्किंग पर खैर नहीं

By: Mar 22nd, 2018 12:05 am

शिमला –  प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में अब अवैध पार्किंग की वजह से मरीजों को कोई समस्या पेश नहीं आएगी। मरीजों की सहूलियत के लिए अस्पताल में जब तक नई पार्किंग व्यवस्था नहीं हो जाती है तब तक अस्पताल में आने वाले मरीजों की गाडि़यों को पार्क करने की जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन लेगा। आईजीएमसी के मुख्य गेट और अन्य जगहों पर अवैध रूप से गाडि़या पार्क करने वालो पर अस्पताल प्रशासन की नजर रहेगी। अस्पताल में बिना परमिट अगर किसी ने गाड़ी खड़ी की तो उनके भी चालान किए जाएंगे। अस्पताल प्रशासन ने प्रदेश भर से आने वालो मरीजों की सुविधा के लिए यह फैसला लिया है। उल्लेखनीय है कि आईजीएमसी में मौजुदा समय में दो ही पार्किंग अस्पताल की हैं। अस्पताल की दोनों पार्किंग केवल अस्पताल के चिकित्सकों के लिए पूरी होती हैं। यहां मरीजों को गाडि़या पार्क करने के लिए स्पेस ही नहीं मिल पाता। इतना बड़ा अस्पताल होने के बावजूद भी यहां अभी तक पार्किंग की व्यवस्था का समाधान नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के निर्देशानुसार एसडीएम शहरी नीरज चंदेला ने भी अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल प्रशासन को पार्किंग की वजह से मरीजों को समस्या न आए इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि बहुत जल्द अस्पताल में मरीजों के लिए नइ चार पार्किंग व्यवस्था का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए अस्पताल में चार जगहों का भी चयन कर लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App