आईजीएमसी में रैगिंग

By: Mar 17th, 2018 12:07 am

रेजिडेंट डाक्टर ने पीटा प्रशिक्षु डाक्टर, होस्टल में 12 सीनियरों ने धमकाया

शिमला— हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान आईजीएमसी में रैगिंग का मामला सामने आया है। अस्पताल में रेजिडेंट डाक्टर ने रात को ड्यूटी पर तैनात प्रशिक्षु डाक्टर के साथ मारपीट की। यही नहीं, इसके बाद मेडिकल कालेज के रेजिडेंट डाक्टर अपने करीब 12 साथियों के साथ डंडे और रॉडों के साथ पहुंचे और होस्टल में इस जूनियर को धमकाया गया। इस बारे में प्रशिक्षु डाक्टर की ओर से सदर थाना में रैगिंग का मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं, आरोपी डाक्टर की ओर से भी प्रशिक्षु डाक्टर के खिलाफ ड्यूटी में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया गया है। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में गुरुवार रात सर्जरी वार्ड में लड़ाई का यह मामला सामने आया। इस बारे में इंटर्न डाक्टर अक्षय मोदगिल की ओर से सदर थाना में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस को दी शिकायत में अक्षय ने कहा है कि वह बीते 15 दिन से आईजीएमसी के सर्जरी वार्ड में ड्यूटी दे रहा है। गुरुवार रात को वह ड्यूटी के दौरान करीब 15 मिनट तक ड्यूटी रूम में सो गया था। इस पर इसके सीनियर रेजिडेंट डाक्टर मुकेश चड्डा ने उसकी लातों से पिटाई की। आरोप है कि इसके बाद मुकेश ने उसको अपने कमरे में बुलाया और वहां पर लातों और घूंसों से पीटा। वह इतने पर नहीं रुके। बाद में होस्टल में आरोपी डा. मुकेश  डा. अभिनव राणा, डा. अंकित पंवर सहित करीब 12 सीनियर डाक्टरों के साथ वहां भी आ धमके। पीडि़त प्रशिक्षु ने आरोप लगाया कि सभी सीनियर रॉड के साथ वहां आए थे और उसको बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। उधर, इस बारे में आरोपी डाक्टर मुकेश की ओर से भी पुलिस थाना में अक्षय के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। मुकेश सर्जरी विभाग में जूनियर रेजिडेंट के तौर पर पीजी कर रहा है। मुकेश ने कहा है कि गुरुवार रात को जब वह ड्यूटी पर था तो इस दौरान इंटर्न अक्षय मोदगिल ने उसके साथ बदतमीजी की और उस पर इलेक्ट्रिक कैटल से हमला कर धमकी दी। आरोप है कि इसके बाद अक्षय अपने दो अन्य अन्य साथियों के साथ वहां आया और उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। पुलिस ने इस पर अक्षय के खिलाफ ड्यूटी में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बीते साल फरवरी में भी होस्टल में रैगिंग के दौरान डाक्टरों के बीच मारपीट हुई थी। हिमाचल के टांडा मेडिकल कालेज में डा. अमन काचरु की रैगिंग के दौरान मौत हो गई थी। इसके चलते पूरे देश में रैगिंग को लेकर आवाज बुलंद की गई थी। हिमाचल सरकार ने भी इसको देखते हुए एंटी रैगिंग एक्ट बनाया है, जिसमें रैगिंग करने वालों को कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है। इसके बावजूद इस तरह के मामले यदा-कदा सामने आ रहे हैं। वहीं, एसपी शिमला ओमापति जम्वाल का कहना है कि इंटर्न डाक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App