ऊना के स्कूलों में किशोरियों को देंगे फ्री नेपकिन

By: Mar 22nd, 2018 12:05 am

ऊना – जिला में स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रही 10 से 18 वर्ष आयु वर्ग की किशोरियों को माह अप्रैल में 18हजार 500 सैनेटरी नैपकीन एक अप्रैल से स्कूलों के माध्यम से वितरित किए जाएंगे। यह जानकारी उपायुक्त विकास लाबरू ने गुरुवार को मासिक धर्म स्वच्छता कार्यक्रम के तहत आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जिला ऊना के 182 सरकारी स्कूलों में अध्यनरत 18 हजार 500 किशोरियों को आशा कार्यकर्त्ताओं एवं स्थानीय स्कूल की महिला अध्यापिकाओं के माध्यम से सैनेटरी नैपकीन वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता कार्यक्रम का मुख्य उदद्ेश्य जहां किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है इसके अत्तिरिक्त ग्र्रामीण क्षेत्र की किशोरियों को गुणवतायुक्त सैनेटरी नैपकीन की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के साथ इनका पर्यावरण के अनुकूल निपटान बारे शिक्षित करना भी है। इस अवसर पर अत्तिरिक्त उपायुक्त कृतिका कुलहरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकश दड़ोच, जिला कार्याक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) सत्तनाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App