एकल स्कूल अंचल में हिंदू नववर्ष की धूम

By: Mar 20th, 2018 12:05 am

आनी —एकल विद्यालय अंचल आनी विभाग रामपुर ने आनी में हिंदू नववर्ष बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुरू हुआ। अंचल कार्यालय प्रमुख विमल राम सिंह ने बताया कि आनी बाजार में दुर्गा माता मंदिर परिसर से मुख्य बाजार तक भजन-कीर्तन करते हुए एक झांकी निकाली गई । कार्यक्त्रम में विशेष रूप से उपस्थित विहिप के प्रदीप कटोच ने हिंदू नववर्ष की परंपरा और इतिहास पर प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि, प्रतिपद या प्रतिपदा को सृष्टि का आरंभ हुआ था। हमारा नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को शरू होता है। इस दिन ग्रह और नक्षत्र में परिवर्तन होता है। हिंदी महीने की शुरूआत इसी दिन से होती है वहीं, अध्यापक  श्यामानंद ने बताया कि इस पावन अवसर के चलते पेड-पौधों में फूल, मंजर, कली इसी समय आना शुरू होते हैं। वातावरण में एक नया उल्लास होता है, जो मन को आनंदित कर देता है। इसी दिन ब्रह्मा जी  ने सृष्टि का निर्माण किया था। भगवान विष्णु जी का प्रथम अवतार भी इसी दिन हुआ था। नवरात्र की शुरूआत इसी दिन से होती है। इसमें हम लोग उपवास एवं पवित्र रह कर नववर्ष की शुरूआत करते हैं। इस दौरान एकल विद्यालय के कई सदस्य मौजूद रहे । वहीं, आनी बाजार में भी व्यापार मंडल व स्थानीय लोगों द्वारा हिंदू नववर्ष व नवरात्र के पावन पर्व पर दुर्गा माता मंदिर परिसर से बाजार तक प्रभात फेरी निकाली गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App