कंडाघाट के 100 किसानों ने मोदी को सुना लाइव

By: Mar 18th, 2018 12:05 am

कंडाघाट —भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पूसा नई दिल्ली में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि उन्नति मेले को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने 25 कृषि विज्ञान केंद्रों की नींव रखी गई । इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र कंडाघाट में जिला सोलन से आए लगभग 100 किसानों को दिखा गया। इस दौरान  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा जो किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई गई व साथ में किसानों की आए को कैसे डबल किया जा सकता है उसके बारे में भी बताया गया। सोलन जिला भर से आए किसानों ने इन योजनाओं के बारे में प्रसारण के दौरान जानकारी हासिल की। जानकारी के अनुसार शनिवार को कृषि विज्ञान के केंद्र कंडाघाट में कृषि उन्नति मेले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर एक कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में मही पंचायत के प्रधान नंद किशोर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र कंडाघाट के अधिकारियां, कर्मचारियों सहित जिला सोलन से आए 100 किसानों ने भाग लिया।  इस कार्यक्रम के दौरान जिला भर से आए किसानों को प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पूसा नई दिल्ली में कृषि उन्नति मेले पर रखे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान कृषि  विज्ञान केंद्र कंडाघाट के वैज्ञानिक  डा. आरती शुक्ला, डा. बंटी शिल्ला, डा. सीमा, डा. राजेश  ठाकुर मही पंचायत के प्रतिनिधि सहित केंद्र के सभी कर्मचारी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App