कनेक्शन काटने आई टीम… बिल भरा

By: Mar 14th, 2018 12:05 am

अंब —विद्युत बोर्ड के बिलों की अदायगी न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ बोर्ड ने कड़ा संज्ञान लेते हुए पिछले दो दिनों में करीब 140 उपभोक्ताओं को नोटिस के बाद उनके विद्युत कनेक्शन काट दिए है। मंगलवार को विभागीय टीम ने करीब 70 उपभोक्ताओं के पास दबिश देकर जब उनके कनेक्शन काटने की कार्रवाई की तो कई उपभोक्ताओं ने कनेक्शन न काटने की एवं में तुरंत बोर्ड के पास अपनी बकाया राशि जमा करवा दी। बोर्ड की माने तो करीब 300 उपभोक्ता ऐसे है जोकि नोटिस के बावजूद अपने बिलों की अदायगी नहीं कर रहे है, जिसके चलते बोर्ड का करीब दस लाख रुपए फंस गया है। बोर्ड 31 मार्च से पूर्व अपनी बकाया राशि वसूलने के लिए दफ्तर छोड़ फील्ड में आ गया है तथा बिलों की अदायगी न करने वाले उपभोक्ताओं के घर ढूंढ राशि न देने पर सिलसिलेवार कनेक्शन काट रहा है। बोर्ड की उक्त कार्रवाई आने वाले दिनों भी लगातार जारी रहेगी। उधर, बोर्ड की उक्त कार्रवाई से उपभोक्ताओं से हड़कंप मंच गया। कई उपभोक्ता बिजली गुल हो जाने व शर्म के मारे पैसे के जुगाड़ में जुट गए। उधर, एसडीओ एसएल शर्मा ने कहा कि मंगलवार को करीब 70 उपभोक्ताओं के घरों में दस्तक दी गई है। इसमें आधे लोगों के पैसे जमा करवा दिए गए है। इनके पैसे नहीं आए है, उनके कनेक्शन काटे जा रहे है। उन्होंने उपभोक्ताओं से जल्द पैसे जमा करवाने का आहवान किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App