काले बिल्ले लगा करेंगे विरोध

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

ऊना – नंगड़ा के प्रधान रणविजय से मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर गांव की महिलाएं उग्र हो गई हैं। महिलाओं का कहना है कि अगर डीसी व एसपी दो दिन के अंदर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती हैं, तो 24 मार्च को ऊना दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष काले बिल्ले लगाकर विरोध जताया जाएगा। साथ ही जिला प्रशासन की पोल सीएम के समक्ष खोली जाएगी। इसके लिए जिला ऊना का प्रशासन ही जिम्मेदार है। मामले को लेकर नंगड़ा गांव की सैंकड़ों महिलाएं गुरुवार को ऊना के विधायक सतपाल रायजादा से भी मिलीं। महिलाओं ने विधायक से नंगड़ा के प्रधान से मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई हैं। नंगड़ा गांव की महिलाओं ने कहा कि पहले तो ऊना पुलिस ने प्रधान को हुडदंग मचाने के आरोप पर गिरफ्तार कर लिया और परिजनों को मिलने नहीं दिया। यहीं नहीं प्रधान से मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामले को लेकर एसपी से भी मुलाकात की गई थी, लेकिन चार दिन  बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। महिलाओं का कहना है कि अगर दो दिनों के अंदर जिला प्रशासन आरोपियों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाती है, तो ऊना दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर जिला प्रशासन की पोल खोली जाएगी। साथ ही मजबूरन काले बिल्ले लगाकर विरोध जताना पड़ेगा। उधर, ऊना सदर के विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि ऊना सदर एक शांतप्रिय इलाका है। उन्होंने कहा कि अगर सदर में धरने-प्रदर्शन के हालात बन रहे हैं तो इसके लिए पूर्व विधायक सतपाल सिंह सत्ती जिम्मेदार हैं। सभी को सरकार का रौब दिखाकर दबाव डाल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस भी सत्ती के इशारे पर काम कर रही है। इस मौके पर महिलाओं में गुरिंद्र रानी, सुदर्शना रानी, पुष्पा देवी, शारदा देवी, ऊषा देवी, उर्मिला देवी, रमा देवी, चरणजीत कौर, संदेश कुमारी, मंजीत कौर, बबली देवी, निर्मला देवी, शकुंतला देवी, सोमा देवी, आशा देवी, कुलदीप कौर, शिंदो देवी, स्नेलता, जसविंद्र कौर, सीमा देवी, पूजा, कौशल्या, ज्योति देवी, सवित्रि देवी, रत्नी देवी, कमला देवी, गुरमीत कौर, राम कुमारी, राज रानी सहित अन्य महिलाएं शामिल रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App