कुछ भी मुश्किल नहीं…गर ठान लीजिए

By: Mar 7th, 2018 12:05 am

आपाधापी के इस दौर में कामकाजी महिलाएं जिम्मेदारी की डोर से बंधी हुईं हैं। समाज, परिवार और कारोबार में जिम्मेदारी का एहसास और समय का सही प्रबंधन ही वह अस्त्र है, जिससे कि महिलाएं तमाम मुसीबतों पर विजय पा रही हैं। ऐसी कामकाजी महिलाओं के जज्बे को सलाम, जो अपने परिवार के पालन-पोषण से लेकर दफ्तर और कारोबार की जिम्मेदारी भी सहज तरीके से निभा रही हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर प्रदेश का अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ ऐसी ही खुद्दार महिलाओं से आपको रू-ब-रू करवा रहा है…..

हमीरपुर से सन्नी पठानिया की रपट

समय का सही प्रबंधन जरूरी

कंचन शर्मा अध्यापक अंग्रेजी हमीरपुर पब्लिक स्कूल ने बताया कि अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन जहां हर एक महिला को समानता का अधिकार दिलाता है, वहीं सही तरीके से जिम्मेदारी निभाकर महिला खुद की प्रतिभा को साबित भी करती है। हर कामकाजी महिला अपने काम और घर परिवार की जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाती है। समय का सही प्रबंधन ही हमें जिम्मेदारी की डोर से बांधे रखता है।

काम निपटाने को टाइम टेबल

पूनम चौहान प्रवक्ता इकॅनोमिक्स बाल स्कूल हमीरपुर ने बताया कि परिवार का सहयोग और सकारात्मक भाव एक महिला के लिए बहुत मायने रखता है। नौकरी के साथ अब घर और बाहर तालमेल बिठाना आसान हो गया है। मैंने दोनों क्षेत्रों में हर कार्य से निपटने के लिए अपने समय को बेहतर तरीके से बांटा है। हर कार्य को समय पर ही निपटाने की कोशिश करती हूं। कार्य व्यवस्थित न हो तो बोझ सा लगने लगता है।

परिवार को कम समय मिलता है

रुचिका जसवाल एनसीसी आफिसर हमीरपुर पब्लिक स्कूल ने बताया कि सुबह घर के सारे कार्य निपटाने के बाद स्कूल के लिए जल्दी से तैयार होना पड़ता है। दिनभर स्कूल से जुड़े कार्यों को रोजाना पूरा करना होता है। नौकरी के चलते समय का अभाव तो होता है, लेकिन इस समय के अभाव में कभी काम और घर की पूरी जिम्मेदारी लेनी पड़ती है। परिवार को पहले से कम समय दे पाती हूं, लेकिन अपनी जिम्मेदारी को हर क्षेत्र में निभाती हूं।

मानसिक रूप से तैयार

अनुपमा शर्मा अध्यापक साइंस हमीरपुर पब्लिक स्कूल ने बताया कि कामकाजी महिला के लिए अपने काम और परिवार की जिम्मेदारी संभालना मुश्किल नहीं है। इसके लिए एक निर्धारित समयसारिणी तय किया जाना बेहद जरूरी है। अपने क्षेत्र के लिए जो दायित्व है और परिवार के लिए जो जिम्मेदारी, उसे निभाने के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार करना अति आवश्यक है। महिलाओं को परिवार के दायित्व के साथ आत्मनिर्भर बनना जरूरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App