कैरियर रिसोर्स

By: Mar 28th, 2018 12:05 am

संघ लोक सेवा आयोग

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा निम्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

पद – अनुवादक, लीगल अफसर और प्रासिक्यूटर लेक्चरर।

रक्तियां – 16.

शैक्षणिक योग्यता – स्नातक डिग्री/ लॉ डिग्री/ मास्टर्ज डिग्री(लॉ) और अन्य निधांरित योग्यताएं।

आयु  सीमा – अधिकतम 30/35/40 वर्ष (पदानुसार)।

आवेदन की अंतिम तिथि – 29 मार्च, 2018.

आवेदन प्रक्रिया –  इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। उम्म्ीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और मौजूद दिशा निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।

आवेदन शुल्क- जनरल/ओबीसी-25 रुपए व अन्य वर्ग के लिए निशुल्क।

वेबसाइट देखें – www.upsconline.nic.in

जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग

जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग द्वारा निम्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

पद – कंसल्टेंट

रिक्तियां – 95.

शैक्षणिक योग्यता – एमबीबीएस डिग्री।

आयु  सीमा – न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 16 अप्रैल, 2018.

आवेदन प्रक्रिया –  इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और मौजूद दिशा निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। उसके प्रिंटआउट के साथ स्वप्रमाणित प्रतियों को संलग्न कर ‘छ्व्यक्कस्ष्ट,  रेशमघर कालोनी, बक्शी नगर, जम्मू/ सेलिना, श्रीनगर के पते पर 18 अप्रैल 2018 तक भेजें।

आवेदन शुल्क –  जनरल/ओबीसी के लिए 805 रुपए तथा अन्य एससी/एसटी वर्ग के लिए 405 रुपए।

वेबसाइट – www.jkpsc.nic.in

भारतीय डाक विभाग

भारतीय डाक विभाग द्वारा निम्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

पद – पोस्टमैन, मेल गार्ड।

रिक्तियां – 245. शैक्षणिक योग्यता – मान्यता प्राप्त स्कूल या संस्थान से 10वीं पास। आयु  सीमा – न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 27 वर्ष। आवेदन की अंतिम तिथि – 30 मार्च, 2018.

आवेदन प्रक्रिया –   इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और मौजूद दिशा निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। आगामी चयन प्रक्रिया के लिए आवेदन के प्रिंट आउट को संभाल कर रखें।

आवेदन शुल्क-  अनारक्षित/ ओबीसी वर्ग के पुरुष लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क व 400 रुपए परीक्षा शुल्क, जबकि अन्य वर्ग के लिए केवल 100 रुपए।

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि-  16 मार्च, 2018.

वेबसाइट देखें – www.appost.in


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App