खूंटी गाड़ते ही नलवाड़ मेला शुरू

By: Mar 23rd, 2018 12:08 am

सुंदरनगर में सीएम जयराम ठाकुर ने निभाई शुभारंभ की रस्म, जवाहर पार्क में किया ध्वजारोहण

सुंदरनगर – शुकदेव मुनि की तपोस्थली सुकेत सुंदरनगर का सात दिवसीय ऐतिहासिक राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला गुरुवार को नगौण खड्ड में खूंडी गाड़कर और बैल पूजन के साथ शुरू हो गया। मेले का विधिवत शुभरंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नगौण खड्ड में बैलों की पूजा-अर्चना व खूंटी गाड़कर किया।  इससे पूर्व लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से उनकी अगवाई में खुली जीप में सवार होकर शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें शहर के सैकड़ों प्रबुद्ध लोगों ने हिस्सा लेकर रंग-बिरंगी पगडि़यों के साथ मेले की शोभा बढ़ाई। शोभायात्रा नगौण खड्ड पहुंची, जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बैल पूजन कर मेले के शुभारंभ पर खूंटी गाड़ने की रस्म अदा की। उसके उपरांत जवाहर पार्क में ध्वजारोहण किया। जवाहर पार्क में जनसभा को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि सात दिवसीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर सांस्कृतिक धरोहर का महत्त्वपूर्ण अंग है। इस अवसर पर सांसद रामस्वरूप शर्मा, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक राकेश जम्वाल, सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह, बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, नाचन विधायक विनोद कुमार, करसोग विधायक हीरा लाल, द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर, जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा, पूर्व मंत्री रूपसिंह ठाकुर, मुख्यमंत्री के ओएसडी शिशु धर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App