जयराम सरकार के पहले बजट में किसे क्या मिला

By: Mar 9th, 2018 4:54 pm

जयराम सरकार के पहले बजट में किसे क्या मिला
शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर वित्त मंत्री ने सदन में अाज अपना पहला बजट पेश किया है। पढ़िए जयराम सरकार के पहले बजट की बड़ी- बड़ी बातें।
स्मा र्ट सि‍टी को मिलेगी बेहतर सुव‍िधा
स्मासर्ट सि‍टी में ब‍िजली पानी की बेहतर सुव‍िधा उपलब्धस होगी।
नगर पंचायत, नगर पर‍िषद व नगर न‍िगम के जनप्रत‍िन‍िध‍ियों का मानदेय भी बढ़ाया गया। बददी, मंडी व मनाली में स्थारप‍ित होंगे ठोस कूड़ा प्रबंधन संयंत्र।
प्रदेश में आपदा प्रबंधन के ल‍िए 273 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान।
प्रदेश्‍ा की 38 सौ पेयजल योजनाओं के ऑटोमेशन के ल‍िए 275 करोड़ का बजट।
उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए पट्टा अधिनियम होगा सरल। उद्योग के लिए एनओसी लेने की प्रक्रिया होगी सरल। चंबा व स‍िरमौर में लगेंगे सीमेंट प्लांहट। प्लांेट के ल‍िए लगेगी बोली। कांगड़ा के कंदरोड़ी व ऊना के पड़ोगा में जल्द व‍िकस‍ित होगा औद्योगिक क्षेत्र। छोटे व मध्यकम उद्योगों के लिए पांच वर्ष बिजली शुल्क में मिलेगी छूट। बीबीएन के व‍िकास के ल‍िए खर्च होंगे 35 करोड़। पन बिजली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए इस साल 182 मैगावाट की योजनाओं पर होगा कार्य। प्रदेश बिजली बोर्ड के लिए 475 करोड़ का प्रावधान।

नगर परिषद को 1 करोड़ का पुरस्कार
पंचायती राज प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया।
जिला प्रतिनिधियों का 8 से 12 हजार रुपए मिलेंगे।
ग्राम पंचायत उप प्रधान का मानदेय 2200 से 2500 किया।
प्रधान का मानदेय 4 से 5 हज़ार रुपए किया।
ब्लॉक का भी मानदेय बढ़ा।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की नई प्रयोगशाला सुंदरनगर में खोली जाएगी।
राज्य में साइंस विलेज स्थापित किए जाएंगे।
12वीं के साइंस स्ट्रीम के टॉप 10 छात्रों विज्ञान पुरुस्कार दिया जाएगा।
सफाई के लिए सर्वश्रेस्ठ शहर योजना शुरू की जाएगी।
टॉप नगर परिषद को 1 करोड़ का पुरस्कार दिया जाएगा।
नगर पंचायत को 75 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा।
ट्रैफिक कंट्रोल के लिए 10 करोड़ से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल में योजना चलाई जाएगी।
नगर निकाय प्रतिनिधियों का मानदेय भी बढ़ेगा
नगर परिषद में अध्यक्ष को 4 से 6 हज़ार, उप अध्यक्ष को 3500 से 4000, सदस्य को 1700 से 2200 रुपए मिलेंगे।
नगर निगम में मेयर को 8 से 11000, डिप्टी मेयर को 7500 और मेंबर का 4 से पांच हज़ार मिलेंगे।

शराब की हर बॉटल पर 1 रुपया वसूल
आपदा प्रबंधन के लिए 273 करोड़ रुपए का प्रावधान
पेयजल के लिए 275 करोड़ रुपए का प्रावधान।
सोलर फेंसिंग के लिए 35 करोड़ का प्रावधान, इसके तहत 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। कोल्ड स्टोरेज और स्टेट मिशन फॉर फूड प्रोसेसिंग शुरू किया जाएगा। बजट में 10 करोड़ का प्रावधान।फसल विविधीकरण पर बल दिया जाएगा। इसके लिए पहले चरण में 300 करोड़ की योजना है। दूसरे चरण में 1000 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
गोवंश के संरक्षण को शराब राजस्व पर 1 रुपया सेस लगाया जाएगा।
शराब की हर बॉटल पर 1 रुपया गोवंश संरक्षण को वसूल किया जाएगा।
गोवंश संरक्षण के लिए गोमूत्र उद्योग पर 4 प्रतिशत अनुदान मिलेगा।
मंदिर चढ़ावे का 15 प्रतिशत गोसदन निर्माण पर खर्च किया जाएगा।
पशुधन, कृषि और बागवानी मार्केटिंग के लिए सरकार बिल लाएगी।
मुर्गीपालन पर 60 प्रतिशत योगदान दिया जाएगा
1 रुपया दूध की खरीद पर बढ़ा।

गौरव पट्ट लगेगा हर पंचायत में
दुग्ध उत्पादन के लिए डायरी लगाने पर 10 प्रतिशत अनुदान मिलेगा।
20 प्रतिशत देसी नस्ल की गाय के लिए सब्सिडी मिलेगी।
मधुमक्खी पालन के लिए 10 करोड़ का प्रावधान
20 परसेंट किसान को अनुदान दिया जाएगा।
मनरेगा में रोजगार 100 दिन से बढ़ाकर 120 दिन किया।
हाउसिंग स्कीम को 150 करोड़ का प्रावधान।
हर पंचायत में गौरव पट्ट लगेगा।
एपीएल परिवारों को राशन पर सब्सिडी छोड़ने का विकल्प रहेगा।
सीएम जयराम ठाकुर और अन्य मंत्रियों ने खुद सब्सिडी छोड़ने की घोषणा की।
गृहणी सुविधा योजना लांच की। इस योजना से रसोई गैस सिलेंडर और चूल्हा मिलेगा जा कि उज्जवला योजना में नहीं है।
हर परिवार को रसोई गैस दी जाएगी। इसके लिए 12 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
किसानों की आय दोगुनी करने पर फोकस रहेगा।

कांगड़ा में खुलेगा IT पार्क
सिंचाई के लिए 111 लघु सिंचाई योजना के लिए 277 करोड़ के बजट का प्रावधान।
कांगड़ा और नादौन में 50 करोड़ की नई योजना।
जल से कृषि पर बल योजना लांच। इसके लिए बजट में 250 करोड़ का प्रावधान।
मृदा हेल्थ कार्ड स्कीम का प्रसार किया जाएगा।
सिंचाई के लिए बिजली की यूनिट के दाम 1 रुपए से घटा कर 73 पैसे किए।
39 हजार किसानों को जैविक खेती के लिए जीरो बजट खेती।
किसानों को लोन देने के लिए बैंक मेले लगाए जाएंगे।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हाइडल पावर पर फोकस किया जाएगा।
हर जिले में IPH और PWD में टाइम बाउंड टेंडरिंग एंड प्रोजेक्ट कंपीटिशन होगा।
ऑनलाइन स्टाम्प पेपर के लिए ई-स्टम्पिंग योजना शुरू होगी।
कांगड़ा में आईटी पार्क खोला जाएगा।
नई योजना मुख्यमंत्री लोक भवन योजना शुरू की जाएगी।
हर विधानसभा में एक सामुदायिक भवन खोला जाएगा।

कृषकों की आय दोगुना होगी
विधायक निधि को 1 करोड़ 10 लाख से 1 करोड़ 25 लाख करने की घोषणा ।
महिला सशक्तिकरण योजना के तहत गृहणी सुरक्षा योजना। इस योजना से महिलाओं को रसोई के लिए लकड़ी से निजात मिलेगी, इस योजना में गृहणियों को रसोई गैस लेने में मदद मिलेगी। इसके लिए 12 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान
बागवानी में विश्व बैंक के ज़रिये बगीचों को आधुनिक तकनीक से विकसित करना, बाकी फलों के लिए भी प्रोत्साहन देना । रुट स्टॉक का आयात, पैकिंग ग्रेडिंग का प्रावधान करना । PM मोदी को घोषणा के तहत कृषकों की आय को दोगुना करना। इसके लिए सिंचाई पर ध्यान दिया जाएगा। पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत कई कार्यक्रम शुरू किय गए, अतिरिक्त राशि का भी प्रावधान किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App