टुल्लू पंप लगाया तो कटेगा कनेक्शन

By: Mar 14th, 2018 12:05 am

 ऊना —गर्मी के सीजन में पेयजल समस्या से निपटने के लिए सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्मी के मौसम के दौरान टुल्लू पंप लगाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। यदि कोई भी व्यक्ति टुल्लू पंप लगाता पकड़ा जाता है तो विभाग द्वारा उक्त व्यक्ति का कनेक्शन भी बंद किया जा सकता है। वहीं, विभाग की विशेष टीमें नजर रखेंगी। पानी के सदुपयोग के लिए सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को भी जागरूक किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। ऊना शहर के अलावा बंगाणा में अधिकतर पेयजल किल्लत की समस्या लोगों को झेलनी पड़ती है। पानी की सुचारू सप्लाई न मिलने से लोगों को मजबूरी में दूरदराज के क्षेत्रों का रुख करना पड़ता है। वहीं, अधिकतर लोग गर्मी के मौसम में टुल्लू पंप का प्रयोग करते हैं, जिसके चलते कई लोगों को समस्या झेलनी पड़ती है। हालांकि सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन उसके बावजूद लोगों को मनमानी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है, जिसके चलते इस बार सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा टुल्लू पंप का प्रयोग कर रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, इस बारे में सिंचाई एवं जनस्वाथ्य विभाग के अधिशाषी अभियंता अरविंद सूद ने कहा कि लोगों को पानी सदुपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को टुल्लू पंप का प्रयोग नहीं करना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति टुल्लू पंप का प्रयोग करता पाया जाता है तो विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में  लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App