दुलैहड़ में स्वच्छता पर अलख जगाया

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

दुलैहड़ – घर की साफ-सफाई तो सभी करते हैं, लेकिन गांव की सफाई का बीड़ा उठाना यह कोई पूर्व सैनिक अरुण कुमार से सीखे। पूर्व सैनिक अरुण कुमार ने गांव सिंगा की शामलात भूमि व इसके अलावा सभी स्थानों की सफाई का जिम्मा उठाया है। पूर्व सैनिक अरुण कुमार ने बताया की अपना गांव अपने घर जैसा होता है। अगर हम अपने घर की सफाई अच्छी तरह से करते है, तो यह भी हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हमारा गांव भी साफ-सुथरा हो। उन्होंने बताया कि हम रोज सुबह पांच बजे से आठ बजे तक सेवादल सिंगा के सदस्य गांव की सफाई करते हैं। उनकी टीम में प्रवीण फौजी, जगमोहन फौैजी, जगविंद्र फौजी, भास्कर फौजी, अशोक पेंटर व विक्रम ठाकुर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह साफ-सफाई का दौर पिछले दो महीने से लगातार जारी है। इस अंतराल में गांव की करीब 200 कनाल भूमि जो कि शामलात है कि साफ -सफाई की गई और इसके अलावा गांव के ग्राउंड, सामुदायिक भवन, तालाब, ट्रक टैम्पो पार्किंग, ग्राउंड श्मशान भूमि के अलावा स्कूल ग्राउंड की सफाई की गई। उन्होंने बताया कि यह सफाई अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App