दो मकान राख

By: Mar 22nd, 2018 12:07 am

भोरंज  – कल्याल गांव में आगजनी से स्लेटनुमा दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। बीपीएल परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इसके चलते पीडि़त परिवार को करीब चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि प्रशासन ने पीडि़त परिवार को राहत के तौर पर दस हजार रुपए की राशि दी है। भोरंज की ग्राम पंचायत भलवानी के कल्याल गांव में मीना कुमारी पत्नी राम मूर्ति के दो मंजिला स्लेटपोश मकान में मंगलवार रात्रि को अचानक आग भड़क गई। शोर मचाने पर साथ लगते घरों के ग्रामीण भी हाथ में पानी की बाल्टियां व घड़े लेकर घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। इसी बीच फायर ब्रिगेड को भी आगजनी की सूचना दे दी गई। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सक और देखते ही देखते मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। बीपीएल से संबंधित परिवार बेघर हो गया है। बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले ही इसी घर से बेटी की विदाई की गई है। मीना कुमारी ने बताया कि बिजली की आंख-मिचौनी और मकान में शार्ट सर्किट के चलते अचानक आग भड़क गई। इसके चलते सबकुछ जलकर राख हो गया है। लोगों की मानें तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक घटनास्थल पर पहुंची तब तक सब कुछ राख हो चुका था। वहीं, भोरंज तहसीलदार अमर सिंह ने पीडि़त परिवार को 10 हजार रुपए की फौरी राहत दी है।

सुजानपुर  – विस क्षेत्र सुजानपुर की पंचायत टिब्बी में एक रिहायशी मकान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि हादसे से पहले ही घरवालों को पड़ोसियों ने मकान से बाहर निकाल लिया। घटना बुधवार शाम की है। जानकारी के  अनुसार गोरखा राम पुत्र जोगीदास निवासी पंचायत टिब्बी गांव सोरकड के स्लेटपोश मकान में बुधवार शाम एकाएक आग लग गई, जिस समय यह आगजनी की घटना हुई इस समय गोरख राम दवाई लेने के लिए बाजार गया हुआ था। घर में उस समय उसके बेटे और बहू ही थी। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने दी। स्थानीय लोगों की सहायता से परिवार के सदस्यों को घर से बाहर निकाला गया। आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग, गृह रक्षक,  पुलिस प्रशासन एवं राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन आगजनी की इस घटना में दो मंजिला मकान पूरी तरह से राख हो गया। आगजनी की इस घटना में करीब दस लाख का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों की सहायता से परिवार के किसी भी सदस्य को चोट नहीं आई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App