धर्मशाला के चाय बागान में शराबियों की महफिलें

By: Mar 13th, 2018 12:05 am

धर्मशाला —स्मार्ट सिटी धर्मशाला में आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले चाय के बागान इन दिनों शराबियों का अड्डा बने हुए हैं। चाय के बागानों में शराब पीते युवा-युवतियों को आम तौर पर देखा जा सकता है। इन बेखौफ लोगों के अड्डे पर पुलिस विभाग भी अनजान बना हुआ है। इन चाय के बागानों में सड़क साथ होने से कई नशेड़ी नशा करने बैठे रहते हैं। इस एरिया में शाम के समय शहर के लोग सैर करने के लिए निकलते हैं, लेकिन उन्हें  नशे में धुत्त लोगों के गाली-गलौज का सामना करना पड़ता है। वहीं, तेज रफ्तार गाडि़यां दौड़ाने से  लोगों का सड़कों पर पैदल चलना दुश्वार हो गया है।   इसके साथ ही इन चाय के बागान में लोग नशा कर खाली बोतलें व खाद्य पदार्थों के रैपर सहित अन्य गंदगी वहीं फेंक देते हैं।  कई बार तो नशेड़ी बागान  में शराब की बोतले भी तोड़ देते हैं।  चाय के बागान के साथ ही कुनाल पत्थरी माता का मंदिर है यह शराबी लोग मंदिर पार्किंग तक भी पहुंचकर बेहुदी हरकतें करते हैं।

स्थानीय लोग कर रहे बागानों की सफाई

धर्मशाला के चाय के बागान  में गंदगी को देखते हुए स्थानीय सेवानिवृत्त कर्मचारियों और युवाओं ने बागान की सफाई करने की अनूठी पहल की है। इन युवाओं व सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने एक दिन में ही करीब एक हजार से अधिक बोतलें निकालकर एक हिस्से की सफाई की हैं। जीवन ठाकुर ने बताया है कि अगामी रविवार को युवा व कर्मचारी इस अभियान को एक बार फिर चलाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App