नलवाड़ी का आगाज शोभायात्रा ने बढ़ाई शान

By: Mar 18th, 2018 12:05 am

 बिलासपुर —मेले पर्व त्योहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं प्राचीन लोक सांस्कृतिक विरासत के प्रचार-प्रसार व संवर्द्धन के लिए ये मेले महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह उदगार सुभाष ठाकुर विधायक विधान सभा क्षेत्र सदर बिलासपुर ने ऐतिहासिक लुहणू मैदान में राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में प्रकट किए। भारी जनसमूह के साथ पारंपरिक वाद्य यंत्रों की ध्वनियों और लोक कलाकारों के नृत्य के साथ भव्य शोभायात्रा के पश्चात ऐतिहासिक लुहणू मैदान के मेला स्थल पर मुख्यातिथि विधायक सुभाष ठाकुर द्वारा खूंटा गाड़कर तथा बैल पूजन व झंडा फहराने की रस्म अदायगी के साथ मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों व स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा लगाई गई विकासात्मक व अन्य प्रदर्शनियों का विधिवत रूप से उद्घाटन करके अवलोकन किया। मेला मैदान में लोगों को संबोंधित करते हुए विधायक ने कहा कि बिलासपुर के नलवाड़ी मेले का अपना अलग इतिहास है। उत्तम नस्ल के पशुओं की खरीद-फरोख्त के लिए मशहूर नलवाड़ी मेला उत्तर भारत के प्रसिद्ध मेलों में शुमार किया जाता रहा है। उपायुक्त बिलासपुर एवं राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष विवेक भाटिया ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। मेले में प्रथम बार महिला कुश्ती का भी आयोजन किया जा रहा है जो दर्शकों के विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी। उन्होंने कहा कि इस बार मेले में मेरा सपना आकाश से देखूं बिलासपुर अपना  की परिकल्पना भी लोगों के आकर्षण का विशेष केंद्र रहेगी जिसमें बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए चौपर की सैर की व्यवस्था करवाई जा रही है। इस अवसर पर महिला मंडल कन्जोटा, साई ब्राह्मणा और महिला मंडल टेपरा द्वारा ने पारंपरिक वेशभूषा व मौलिक वाद्य यंत्रों के सामजस्य में प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कहलूर मंच पर आयोजित उद्घाटन समारोह के आरंभ में उपायुक्त एवं अध्यक्ष नलवाड़ी मेला समिति विवेक भाटिया ने मुख्यातिथि सुभाष ठाकुर व सुभाष ठाकुर व राजेंद्र गर्ग विधायक घुमारवीं को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश गौतम, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मनजीत कौर व उपाध्यक्ष आशीष ढिल्लों जिला पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विनय कुमार, उपमंडलाधिकारी प्रियंका ठाकुर, सहायक आयुक्त कविता ठाकुर उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App