नलवाड़ी में चौपर सेवा शुरू   

By: Mar 20th, 2018 12:05 am

 बिलासपुर —मेरा सपना आकाश से देखूं बिलासपुर अपना…नाम से सोमवार को यहां लुहणू मैदान स्थित हाकी ग्राउंड से चौपर सेवा का शुभारंभ हो गया। सदर हलके के विधायक सुभाष ठाकुर ने चौपर सेवा का आगाज किया और पहले दिन दो स्वतंत्रता सेनानियों को आसमान से बिलासपुर देखने का मौका दिया गया जिसमें खुद विधायक अपनी पत्नी संग शामिल रहे। प्रथम उड़ान में 101 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी किरपा राम व 96 वर्षीय सुख राम के लिए पंजाब ेनेशनल बैंक द्वारा दो टिकटें प्रायोजित की गई थी। उन्होंने मेरा सपना आकाश से देखूं बिलासपुर अपना की परिकल्पना का विधिवत रूप से उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पूरे नॉर्थ जोन में केवल बिलासपुर ही एकमात्र ऐसा जिला है जहां राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में चौपर सेवा को शुरू किया गया है। उन्होनें कहा कि विगत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला में नई गतिविधियों को शामिल करने से न केवल मेले को भव्यता ही मिली है बल्कि आम जनमानस में अत्याधिक उल्लास उमंग और मेले के प्रति आर्कषक भाव भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बिलासपुरवासियों के लिए आज का दिन अत्यंत सौभाग्य का दिन है जिसमें राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला में एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण विराट कल्पना को साकार करके नई गतिविधियों में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्गों का सपना था कि वह अपने शहर बिलासपुर को आकाश से देखें जिसके अंतर्गत यह व्यवस्था की गई है। एमएलए के अनुसार इस व्यवस्था के लिए स्थानीय प्रशासन और राज्य स्तरीय नलवाड़ी समिति को मुबारकबाद देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से जिला बिलासपुर के बुजुर्गों, बच्चों और युवाओं का सपना सच हुआ है। इस अवसर पर उपायुक्त एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला कमेटी विवेक भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिलासपुर प्रशासन एवं फोर एक्सिस एविएशन के संयोजन द्वारा इस परिकल्पना को साकार किया जा सका है। उन्होंने कहा कि चौपर की प्रथम उड़ान में दोनों ही स्वतंत्रता सेनानियों को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा दो टिकटें प्रायोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि मेरा सपना आकाश से देखूं बिलासपुर अपना कार्यक्रम में लोगों का अति उत्साह देखने को मिल रहा है प्रातः दस बजे से ही चौपर की उड़ान के लिए बच्चों, युवाओं और विशेषतया बुजुर्गों का जमावड़ा निःसंदेह उनके सपनों को पंख लगाता प्रतीत हो रहा है।  इससे पूर्व स्थानीय विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करके उड़ान का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि 2499 रूपए किराए में आसमान से बिलासपुर शहर, एम्स साइट और आसपास क्षेत्र की सैर करने की सुविधा है। यह सुविधा आठ से दस मिनट की है। इसके अलावा नयनादेवी दर्शन के लिए भी पैकेज तय किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App