नलवाड़ी मेले में दंगल गर्ल्ज

By: Mar 21st, 2018 12:08 am

बिलासपुर  —राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला 2018 दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने पूजा-अर्चना के साथ आरंभ किया। इस अवसर पर महिला पहलवानों ने अपनी आरंभिक दंगल प्रतियोगिता से चार दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आगाज किया। मुख्यातिथि सुभाष ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि उत्तर भारत में कुश्तियों के लिए प्रख्यात नलवाड़ी मेला प्राचीन समय से ही पहलवानों को उचित स्थान उपलब्ध करवाकर जहां खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करता आ रहा है। वहीं ग्रामीण व शहरी दर्शकों के आकर्षण का भी मुख्य केंद्र रहा है।  उन्होंने कहा कि 20 मार्च से 23 मार्च तक चलने वाली इस दंगल प्रतियोगिता में प्रथम दिन महिलाओं की कुश्ती जहां राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला की नई गतिविधियों में शामिल किए जाने वाली विशेष उपलब्धि में शुमार होगी। वहीं पुरुषों की कुश्तियों में हिम कुमार की कुश्तियां भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला दंगल उपसमिति अशोक कुमार ने मुख्यातिथि को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया तथा  कहा कि विगत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष दंगल प्रतियोगिता में अधिक नामी-गिरामी पहलवानों को आंमत्रित किया गया है। इनमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान मेले के दौरान अपनी जोर अजमाइश करेंगे। इस अवसर पर उपायुक्त एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला विवेक भाटिया ने  बताया कि लोगों की मांग पर और दंगल प्रतियोगिता को भव्यता देने के लिए इस वर्ष तीन वर्ग पुरुष, हिम कुमार व महिला कुश्ती को राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला की दंगल प्रतियोगिता में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि पुरुष व हिम कुमार की फाइनल स्पर्धा 23 मार्च को आयोजित की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App