नवरात्र पर हमीरपुर के पांच घरों में आई लक्ष्मी

By: Mar 20th, 2018 12:05 am

पहले ही दिन दो को बेटों की सौगात, हर और खुशियों की बहार

हमीरपुर —नवरात्र के पावन अवसर पर हमीरपुर के सात घरों में रौनक आई है। प्रथम नवरात्र पर पांच घरों में लक्ष्मियां पैदा हुई हैं, तो दो के घर लड़कों ने जन्म लिया है। क्षेत्रीय अस्पताल की मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. अर्चना सोनी ने इसकी पुष्टि की है। बहरहाल लक्ष्मियों के जन्म से जिला के पांच परिवार गुलजार हुए हैं। लक्ष्मियों के जन्म को लेकर मध्यरात्रि तक गीत-संगीत के साथ भजन गूंजते रहे। अस्पताल में प्रथम नवरात्र पर पैदा हुई लक्ष्मियों की खुशी में परिवार सदस्यों ने अस्पताल में मिठाइयां बांटीं। अस्पताल के प्रसूति वार्ड में देर रात तक बधाइयों का तांता लगा रहा। प्रथम नवरात्र इन घरों में लक्ष्मी के जन्म को लेकर खुशियां मनाई गईं। जिला अस्पताल में पैदा हुई इन पांच लक्ष्मियों के परिवारों के अभिभावक भी खूब प्रसन्न हैं। वहीं जच्चा व बच्चा भी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। प्रथम नवरात्र के दिन जन्म लेने वाली इन बच्चियों को अभिभावक लक्ष्मी की संज्ञा दे रहे हैं। हमीरपुर में पैदा हुए इन पांच लक्ष्मियों की किलकारियां मध्यरात्रि तक गूंजीं। बहरहाल हमीरपुर की धरती पर नवरात्र पर्व पर छह घरों में रौनक आई है। दो घरों में लड़कों ने जन्म लिया है, वहीं पांच घरों की रौनक बढ़ाने के लिए साक्षात परियां आसमान से उतरी हैं। क्षेत्रीय अस्पताल की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. अर्चना सोनी ने बताया कि प्रथम नवरात्र के दिन हमीरपुर अस्पताल में सात बच्चे पैदा हुए हैं। दीपावली पर्व के दिन हुए इन प्रसव के उपरांत सभी जच्चा व बच्चा सुरक्षित हैं। क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में जहां प्रथम नवरात्र पर दो लड़के पैदा हुए हैं, वहीं लक्ष्मियों के जन्म ने पांच परिवारों को गुलजार किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App