नवोदय स्कूल में बच्चे से मारपीट

By: Mar 17th, 2018 12:05 am

छात्र के पिता ने प्रिंसीपल की पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत, सीसीटीवी में पूरा प्रकरण रिकार्ड

बिलासपुर  – बिलासपुर के साथ लगते जवाहर नवोदय स्कूल कोठीपुरा में एक होस्टल के बच्चे के साथ प्रिंसीपल द्वारा कथित मारपीट का मामला सामने आया है। इसमें बच्चे के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि प्रिंसीपल ने बच्चा इतनी बेरहमी से मारा है कि बच्चे के सिर के बाल तक उखड़ गए हैं, वहीं बच्चा बुरी तरह से मानसिक रूप से सहम गया है। परिजनों ने पुलिस शिकायत में प्रिंसीपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। बच्चे का पिता पवन कुमार ने पुलिस शिकायत में बताया है कि उनका बेटा हिमांशु ठाकुर जवाहर नवोदय स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र हैं। वहीं, उनका बेटा इसी स्कूल के होस्टल में पढ़ता है। इस दौरान उनका कहना है कि उनका बेटा ग्राउंड से होस्टल जा रहा था। इस दौरान  स्कूल प्रिंसीपल ने वहां आकर उनके बेटे के साथ बढ़ी बेरहमी के साथ मारपीट कर दी। मारपीट इस कद्र हुई कि उनके बेटे के सिर के बाल तक उखाड़ दिए थे। वहीं, उनके बेटे ने यह वारदात उनको फोन के माध्यम से बताई। बच्चा मारपीट के बाद मानसिक रूप से भी दबाव में आ गया है। पवन कुमार ने बताया कि ऐसी वारदात यहां पर पहली बार नहीं हुई है, ऐसे मामले कई बार यहां हो चुके हैं, परंतु कोई भी प्रिंसीपल के खिलाफ आवाज नहीं उठाता था। इस दौरान अंत में पवन कुमार ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवा ही दी। उनका कहना  है कि इस मारपीट मामले को लेकर उन्होंने सबसे पहले प्रिंसीपल से भी फोन पर बात की, लेकिन प्रिंसीपल ने उनके साथ फोन पर भी काफी बतमीजी की। पिता का कहना है कि बच्चे के मन में समाए खौफ के मारे कहीं बेटा कोई गलत कदम न उठा लें। वहीं, उन्होंने प्रूफ के तौर पर कैंपस में लगे सीसीटीवी में सारा वाक्या दर्ज है, जिसके आधार पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने शिक्षा व पुलिस विभाग से स्कूल के प्रिंसीपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि आने वाले भविष्य में ऐसी घटना न घट सके। वहीं, यह मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। उधर, इस संदर्भ में नवोदय स्कूल के प्रिंसीपल को फोन किया गया तो उन्होेंने फोन नहीं उठाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App