नाना के सपने को उड़ान

By: Mar 28th, 2018 12:05 am

‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट-12

नाम : उपमा शर्मा

पता : बिलासपुर(चांदपुर)

माता : अलका शर्मा

पिता : अमृत पाल शर्मा

शौक : एक्टिंग, मॉडलिंग

बिलासपुर- ‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट व बिलासपुर के चांदपुर की रहने वाली उपमा शर्मा आजकल पंजाबी फिल्म की दुनिया में खूब धूम मचा रही है। जी हां, अभी हाल-ही में उपमा ने पंजाबी सूफी गायक सरतिंद्र सरताज के साथ एक गाना शूट किया है। जो टीवी और यू-ट्यूब पर खूब धूम मचा रहा है। यहीं नहीं वर्तनाम में उपमा पंजाबी सुपरस्टार बबूमान के साथ भी गाना शूट कर रही है। जिसका शूट अभी पंजाब में चल रहा है। जल्द ही यह सांग भी रिलिज होने जा रहा है। उपमा शर्मा बिलासपुर के चांदपुर गांव की रहने वाली हैं। परंतु उपमा ने अपना ज्यादातर समय अपनी नाना-नानी के पास ही बिताया है। उपमा के नाना रतन चंद शर्मा का सपना था कि वह ‘मिस हिमाचल’ कांन्टेस्ट में भाग लें। इस दौरान ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपमा ने भाग लिया और व अपने करियर की शुरुआत करते हुए ‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट का खिताब अपने नाम किया और अपने नाना के सपने का पूरा किया। उपमा के पिता अमृत लाल शर्मा बिजनेसमैन और माता अल्का शर्मा गृहिणी है। उपमा के नाना के घर किन्नौर में है। उन्होंने अपनी जमा दो तक की पढ़ाई बिलासपुर सिटी के एक निजी स्कूल में पूर्ण की है। वहीं वर्तमान में अब वह चंडीगढ़ में मॉडलिंग की बारीकियां सीख रही हैं। वह बालीवुड में एंट्री करने का दिन रात प्रयास कर रही है। उपमा का कहना है कि ‘दिव्य हिमाचल’ ने उनके नाना और उनके सपने का पूरा किया है। उन्होंने कहा कि दिव्य हिमाचल ही एक ऐसा माध्यम बन चुका है जो हिमाचल प्रदेश की प्रतिभा को पूरी दुनिया के समक्ष प्रस्तुत कर रहा है।

डाक्टर बन देश की सेवा करेंगी शुभिका

‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट-13

नाम : शुभिका शर्मा

पता : कांगड़ा

माता : कुसुमलता शर्मा

पिता : प्रो. शिवकुमार शर्मा

शौक : मॉडलिंग

कांगड़ा- एमबीबीएस की मुश्किल पढ़ाई के साथ-साथ ‘मिस हिमाचल’ का ताज हासिल करना शुभिका के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। अलबत्ता इसके लिए वह पूरी शिद्दत  के साथ पूर्वाभ्यास करने में जुटी है। अस्पताल  से देर रात फ्री होने के बावजूद अपनी फिटनेस पर शुभिका  पूरा ध्यान दे रही हैं। मानसिक तनाव को कम करने के लिए वह योग साधना का सहारा लेती हैं। ‘मिस हिमाचल’ के ग्रैंड फिनाले में पूरी तरह आत्मविश्वास के साथ जजों की कसौटी पर खरा उतरने के लिए शुभिका इन दिनों प्रैक्टिस पर जोर दे रही हैं। वह टीवी पर रैंपवॉक देखने के साथ-साथ ब्यूटी विद ब्रेन के गुर भी सीख रही हैं। तीन जुलाई, 1997 को प्रोफेसर शिवकुमार शर्मा के परिवार में जन्म लेने वाली शुभिका मौजूदा समय में डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज, टांडा में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। मॉडलिंग का शौक होने की वजह से शुभिका ‘मिस हिमाचल’ का हिस्सा बनी है। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा उपलब्ध करवाए गए  ‘मिस हिमाचल’ के मंच को शुभिका सुनहरा अवसर मान रही हैं। वह कहती है कि डाक्टरी की पढ़ाई के साथ-साथ ‘मिस हिमाचल’ में हिस्सा लेने के लिए परिवार का सपोर्ट मिला है तो उसका आत्मविश्वास भी बढ़ा है। टॉप-20 में चुने जाने के बाद उसे अलग पहचान मिली है। शुभिका की स्कूली पढ़ाई सेक्रेड हार्ट स्कूल सिद्धबाड़ी से हुई है, जबकि जमा दो की शिक्षा शुभिका ने डीएवी कालेज से प्राप्त  की है। इस समय शुभिका टीएमसी में एमबीबीएस की शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। स्कूल में पढ़ते वक्त शुभिका ने ‘मिस  हिमाचल’ बारे  सुना था तब उसने इस कंपीटीशन में भाग लेने के लिए सोच लिया था। मॉडलिंग के क्षेत्र में मानुषि चिल्लर को अपना आदर्श मानने वाली शुभिका ‘मिस हिमाचल’ का ताज हासिल करना चाहती है। उसका सपना एक बेहतर डाक्टर बनने का है। इसके लिए वह विदेश जाकर आधुनिक इलाज के लिए तालीम लेगी। ताकि कुछ सालों के बाद वह वापस आकर भारतीयों का आधुनिक तकनीक से इलाज करने में सक्षम हों। अपनी बहन के साथ इकट्ठे एमबीबीएस में चयन होना शुभिका की बड़ी उपलब्धि रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App