नाहन बस अड्डा व वर्कशॉप के अच्छे दिन

By: Mar 18th, 2018 12:10 am

नाहन —प्रदेश के सबसे बड़े बस स्टैंड में से एक माने जाने वाले अंतरराज्यीय बस स्टैंड नाहन की भी प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हालत बदलने की उम्मीद जग गई है। प्रदेश के वर्तमान परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर के नाहन बस स्टैंड के गत दिनों दौरे के दौरान उन्होंने नाहन बस स्टैंड व एचआरटीसी वर्कशॉप नाहन की मरम्मत के लिए प्रोपोजल भेजने के निर्देश जारी किए थे, जिसके बाद क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन द्वारा नाहन बस स्टैंड के लिए करीब 68 लाख रुपए का प्राकलन निगम मुख्यालय को भेज दिया है।  इसके अलावा एचआरटीसी की वर्कशॉप नाहन की मरम्मत के लिए भी 58 लाख रुपए का प्रपोजल मुख्यालय को भेजा गया है। गौर हो कि 1980 के दशक में तत्कालीन परिवहन मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर गुमान सिंह चौहान द्वारा इस बस स्टैंड का उद्घाटन किया गया था तथा यह बस स्टैंड उन्हीं के नाम से बनाया गया था। उस समय नाहन बस स्टैंड प्रदेश के सबसे बड़े बस स्टैंड में शुमार किया गया था। समय के साथ-साथ नाहन बस स्टैंड के मरम्मत के लिए पैसों की कमी खलती गई तथा हालत यह रही कि यह बस स्टैंड दिन प्रतिदिन बदहाल हालत में पहुंचता गया।  यही नहीं बस स्टैंड के भीतर बाकायदा एक पार्क बनाया गया था, परंतु इस पार्क में भी झाडि़यों के अलावा कुछ नहीं है। यदि प्रयास किए जाएं तो नाहन बस स्टैंड फिर से अपने पुराने दिनों की तरह प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ बस अड्डों में शामिल हो सकता है।  गौर हो कि नाहन बस स्टैंड पर प्रतिदिन करीब 200 से 250 बसें एचआरटीसी, निजी, हरियाणा, चंडीगढ़ व पंजाब रोडवेज के अलावा उत्तराखंड रोडवेज की पहुंचती हैं। यहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रियों की आवाजाही है। गौर हो कि पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने भी कई बार नाहन बस स्टैंड के जीर्णोंद्वार के लिए बजट की घोषणा की थी, परंतु कोई भी घोषणा सिरे नहीं चढ़ पाई। ऐसे में दिन प्रतिदिन नाहन बस अड्डे की हालत बिगड़ती जा रही है। इसके अलावा एचआरटीसी की नाहन वर्कशॉप व निगम का क्षेत्रीय प्रबंधक का कार्यालय भी अत्यंत ही दयनीय हालत में है जिसकी दशकों से कोई मरम्मत नहीं हो पाई है। ऐसे में यदि प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री के निर्देश के बाद नाहन स्थित बस अड्डे व वर्कशॉप को प्रोपोजल के हिसाब से निर्धारित राशि जारी कर दी जाती है तो नाहन बस अड्डे व वर्कशॉप के दिन फिर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App