नाहन में शहादत पर छलके आंसू

By: Mar 24th, 2018 12:05 am

नाहन  – नाहन का ऐतिहासिक चौगान मैदान कुछ पलों के लिए भारत वर्ष की आजादी की जंग में खो गया। चौगान मैदान में उपस्थित सैकड़ों दर्शकों के आंखों से आंसू उस वक्त छलकते हुए रुक नहीं पाए जब शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के संघर्ष के बाद अंग्रेजों ने फांसी पर लटका दिया। हू-ब-हू वास्तविक स्थिति बयां करते हुए स्टेप्को संस्था नाहन व सोशल सोल्जर सोसायटी नाहन के कलाकारों ने देश की आजादी की तस्वीर को लेकर ऐसा मंचन प्रस्तुत किया कि हर दर्शकों की आंखों कुछ पलों के लिए नम हो गई। एक शाम देश के नाम शहीदी दिवस व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर सोशल सोल्जर सोसायटी नाहन द्वारा चौगान के ऐतिहासिक मैदान में आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंच के कलाकारों ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के द्वारा की गई आजादी की जंग को एक नाटक के माध्यम से प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरी। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि डा. वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डा. वीना राठौर उपस्थित थी। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित थे। इसोशल सोल्जर सोसायटी के अध्यक्ष दीपक कुमार व उपाध्यक्ष विशाल पुंडीर ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित गौतम ने की। सोसायटी के अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी में संस्कार भरने तथा देश व समाज के प्रति जागरूक करना था। इसके अलावा नेहा, दिव्या, ममता, रेणुबाला, शीतल, वर्षा, संदीप, राजेंद्र शर्मा, कुलदीप ठाकुर, विशाल पुंडीर, सौरभ पुंडीर, गोलू ठाकुर, दीपक ठाकुर, उमेश, निशांत व दीपक कुमार आदि ने भी अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के दौरान समाज के विभिन्न वर्गों में विशेष योगदान देने के लिए पत्रकारिता में रेणु कश्यप को सम्मानित किया गया। चिकित्सा के क्षेत्र में डा. प्रतिभा सूद, जिला में बाल विवाह रोकने में विशेष भूमिका निभाने के लिए चाईल्ड लाइन की काउंसलर विनिता ठाकुर, खेल जगत से सीमा परमार, एचआरटीसी की पहली महिला कंडक्टर नेहा पठान तथा सामाजिक कार्यों के लिए राधिका खिंदड़ी, संतोष कपूर व सुनीला को सम्मानित किया गया। इसके अलावा शहीद नायक अशोक कुमार की पत्नी अंजना को भी सम्मानित किया गया। एनसीसी कैडेट वीरेंद्र सिंह व राहुल को भी सोसायटी द्वारा समाज में विशेष कार्य के लिए सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App