पंचरुखी-पाहड़ा मार्ग पर निशानदेही

By: Mar 23rd, 2018 12:06 am

पंचरुखी  – पंचरुखी पाहड़ा मार्ग होगा टू लेन, जिसकी कार्रवाई विभाग ने नोटिस दे शुरू कर दी है। विभाग ने अपनी भूमि पर जमे लोगों को हटने के निर्देश जारी कर दिए हैं। आज विभाग ने लगभग 50 लोगों को नोटिस देते हुए स्वयं जगह खाली करने को कहा, जबकि सूत्रों के अनुसार दो सौ से अढ़ाई सौ लोगों को नोटिस दिए जाएंगे। विभाग उक्त मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने के लिए निजी भूमि भी लेगा। बताते चलें कि लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग के सहयोग से पंचरुखी शहर में पंचरुखी, पाहड़ा सड़क पर राजस्व विभाग अपने विभागीय कागजों के अनुसार निशानदेही की थी व लोक निर्माण विभाग अपनी जगह चिन्हित कर पक्का निशान लगा दिए। भूमि को खाली करने की कार्रवाई अब लोक निर्माण विभाग करेगा। बताते चलें कि पंचरुखी से पाहड़ा तक पांच किलो मीटर सड़क नाबार्ड के तहत बजट में है व इसका टेंडर भी हो चुका है, जिसके चलते विभाग ने निशानदेही करवाई व जो भी सड़क पर अतिक्रमण व कब्जे होंगे, उन्हें हटा दिया जाएगा। बताते चलें कि उक्त मार्ग में दर्जनों लोगों ने अपनी दुकानों के छज्जे सड़क की हद में बढ़ाए हुए हैं। बहरहाल विभाग, राजस्व विभाग के सहयोग से निशानदेही की व अब अमल कैसे हो यह वक्त ही बताएगा। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आरके शर्मा ने कहा कि विभाग ने अपनी भूमि पर कब्जा जमाए लोगों को नोटिस जारी कर रहा है, जबकि अगर निजी भूमि भी आती है तो मालिक के सहयोग से भूमि ली जाएगी व उनकी भूमि  व सरकारी कब्जे वाली भूमि पर भी डंगा जरूरत अनुसार लगाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App