पाक विरोधी बोल्टन नए यूएस सिक्योरिटी एडवाइजर

By: Mar 24th, 2018 12:03 am

वाशिंगटन— जॉन बोल्टन अमरीका के नए नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर होंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। बोल्टन एचआर मैकमास्टर की जगह लेंगे। वह यूएन में अमरीका के एंबेंसेडर रह चुके हैं। बोल्टन पाकिस्तान, नॉर्थ कोरिया और ईरान के प्रति अपने तल्ख रुख के लिए भी जाने जाते हैं। पिछले साल उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा था कि अगर पाकिस्तान के परमाणु हथियार आतंकियों के हाथ में पड़ जाते हैं तो उसकी स्थिति नशे जैसी हालत वाले नॉर्थ कोरिया और ईरान जैसी होगी। इसके अलावा बोल्टन नॉर्थ कोरिया और ईरान में सैन्य कार्रवाई की बात कह चुके हैं। बोल्टन अमरीकी मीडिया चैनल फॉक्स न्यूज चैनल में बतौर विश्लेषक भी काम कर चुके हैं। पिछले साल चैनल के दिए बयान में उन्होंने कहा था कि अफगानिस्तान में अमरीका की जीत या हार पाकिस्तान पर निर्भर है। पिछले साल अगस्त में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के पास एटमी हथियार हैं। वह लगातार इस्लामिक कट्टरवाद और आतंकवाद को बढ़ावा देने में लगा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App