पेड़ बचाने को डाइवर्ट की नाली, पड़ा गड्ढा

By: Mar 17th, 2018 12:05 am

नादौन में अब तक कई हादसे, नहीं जागा महकमा

नादौन  – बस स्टैंड नादौन के पास स्थित इंद्रपाल चौक के सामने पानी की निकासी को लेकर नेशनल हाई-वे द्वारा बीते साल एक नाली का निर्माण किया गया है। इस नाली के निर्माण के दौरान एक सफेदे का पेड़ आगे आ रहा था, जिसे उखाड़ने की बजाय विभाग ने नाली को ही अपनी सुविधा के लिए डाइवर्ट कर दिया, जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन कर रह गया है। हालत यह है कि पानी के बहाव के कारण यहां बड़ा गड्ढा बन गया है। जहां कई दुर्घटनाएं भी विभाग की इसी लापरवाही के चलते हो चुकी हैं। आसपास के लोगों व दुकानदारों शुभम कुमार,आनंद कुमार, अजय कुमार, सुरेश कुमार, नितिन कुमार व कमल कुमार का कहना है कि विभाग जब इस नाली का निर्माण कर रहा था, तो उन्होंने विभाग से आग्रह किया था कि नाली का निर्माण करने से पहले इस सफेदे को जड़ों से उखाड़ा जाए, ताकि सीधी नाली का निर्माण हो सके, लेकिन विभाग ने अपनी सुविधा के अनुसार नाली को डाइवर्ट कर दिया। इसके चलते पानी के बहाव के कारण सड़क भी खराब हो रही है। अब हालत यह बन गई है कि एक बड़ा गड्ढा बन चुका है। फलस्वरूप नेशनल हाई-वे की चौड़ाई भी कम हो गई है। इसके चलते यहां से गुजरने वाले वाहनों व लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि यहा पर कई वाहन भी फंस चुके हैं और विशेष कर दोपहिया वाहन चालक तो कई बार बाल-बाल बच चुके हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर हर समय दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है, इसलिए विभाग को चाहिए कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए, ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके इस संदर्भ में नेशनल हाई-वे के एक्सईएन हरवंश लाल शर्मा ने बताया कि यह नेशनल हाई-वे ेहमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है, इसे फोरलेन विभाग को दे दिया गया  है। अब फोरलेन विभाग ही  इस समस्या का समाधान कर सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App