प्योंगयोंग पैरालंपिक में बिकीं रिकार्ड 320531 टिकटें

By: Mar 14th, 2018 12:04 am

प्योंगयोंग  – प्योंगयोंग पैरालंपिक 2018 खेलों को लेकर दर्शकों में उत्साह इस कद्र है कि इसकी टिकट बिक्री ने चार वर्ष पहले रूस में हुए सोच्चि पैरालंपिक खेलों की टिकट बिक्री के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) ने बयान में बताया कि प्योंगयोंग पैरालंपिक खेलों में मंगलवार तक टिकट बिक्री का आंकड़ा 320531 तक पहुंच गया, जो सोच्चि ओलंपिक से अधिक है। प्योंगयोंग में नौ से 18 मार्च तक चलने वाले पैरालंपिक खेलों में इस बार टिकट बिक्री का आंकड़ा सोच्चि के टिकट बिक्री 316200 के पार पहुंच गया। आईपीसी ने कहा कि प्योंगयोंग में इस वर्ष हुई टिकट बिक्री वर्ष 2006 के तूरिन खेलों से 162974 टिकट अधिक है। संस्था ने कहा कि इन आंकड़ों से साफ है कि पैरालंपिक खेलों में भी वैश्विक स्तर पर लोगों की रुचि बढ़ रही है। पैरालंपिक शीतकालीन खेलों के अध्यक्ष एंड्रयू पारसन ने कहा, हमारे लिए यह खुशी की बात है कि पैरालंपिक खेलों की टिकट बिक्री इस बार रिकार्ड नंबर तक पहुंच गई है। तीन दिनों की स्पर्धा के बाद भी कोरियाई लोगों की ओर से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है और हमें उम्मीद है कि आयोजन समिति अगले छह दिनों तक टूर्नामेंट में टिकटों की बिक्री को और बढ़ाने पर ध्यान देगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App