फर्नीचर शोरूम में सुलगी आग

By: Mar 23rd, 2018 12:08 am

अचानक लगी आग से करीब तीस लाख रुपए की कीमत का सामान जलकर राख

बीबीएन – औद्योगिक कस्बे नालागढ के तहत दत्तोवाल स्थित नवकार फोम व फर्नीचर शोरूम में अचानक लगी आग से करीब तीस लाख रुपए की कीमत का सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि इसने कुछ ही पलों में शोरूम की बेसमेंट को अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी से तैयार माल सहित फोम व अन्य चीजें जलकर राख हुई हैं। दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और करोड़ों की संपत्ति को आग की जद में आने से बचा लिया। आगजनी की सूचना मिलते ही डीएसपी अनिल वर्मा, नायब तहसीलदार एचसी कश्यप मौके पर पहुंचे और बचाव कार्याें का जायजा लिया।  जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे नालागढ़-स्वारघाट रोड पर दत्तोवाल स्थित नवकार फोम व फर्नीचर शोरूम के बेसमेंट से आग की लपटें निकलती देखी गइर्ं, शोरूम मालिक व अन्य कर्मचारी जब तक कुछ समझ पाते तब तक शोरूम की बेसमेंट आग की चपेट में आ चुका थी। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जिस वक्त यह घटना हुई वहां करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग काम कर रहे थे और सभी अपनी जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागे। सूचना मिलते ही दमकल अधिकारी हितेंद्र कंवर अपनी टीम व दो फायर टेंडर सहित मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। आग इतनी ज्यादा थी कि बद्दी से भी दो फायर टेंडर बुलाने पड़े। शोरूम के मालिक दीपक जैन ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेसमेंट में फोम के गद्दे और फर्नीचर का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया, जिसमें कोई जानी नुकसान नही हुआ। दमकल अधिकारी नालागढ़ हितेंद्र कंवर ने बताया कि तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App