फिर अटका अविश्वास प्रस्ताव

By: Mar 22nd, 2018 12:03 am

हंगामे की भेंट चढ़ा सदन, बिना कामकाज कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित

नई दिल्ली— कांग्रेस, तेलुगू देशम पार्टी, द्रमुक, अन्नाद्रमुक और तेलंगाना राष्ट्र समिति का भारी हंगामा जारी रहने के कारण संसद के दोनों सदनों में बुधवार को 13वें दिन भी कोई कामकाज नहीं हो सका और कार्यवाही शुरुआती घंटों में ही गुरुवार तक स्थगित कर दी गई। अन्नाद्रमुक और तेलंगाना राष्ट्र समिति के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही पहले स्थगन के बाद 12 बजकर पांच मिनट पर दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी। राज्यसभा में तेलुगू देशम पार्टी और अन्नाद्रमुक तथा कांग्रेस सदस्यों ने अलग-अलग मुद्दों पर शोरशराबा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही सुबह पांच मिनट में स्थगित घोषित कर दी गई। लोकसभा में हंगामे के कारण बुधवार को चौथे दिन भी अविश्वास प्रस्ताव को सदन के समक्ष नहीं रखा जा सका। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू करने का प्रयास किया, लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण दो मिनट के भीतर ही सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। सदन में कार्यवाही शुरू होते ही अन्नाद्रमुक और तेलंगाना राष्ट्र समिति के सदस्य अपनी मांगों को लेकर नारे लगाते हुए सदन के बीचों बीच पहुंच गए। तेलुगु देशम पार्टी और वाईएसआर के सदस्य भी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए शोर शराबा करने लगे। हंगामे को देखते हुए अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। इस कारण प्रश्नकाल नहीं हो सका। लोकसभा में कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी स्थिति में बदलाव नहीं हुआ।  इस बीच संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सरकार अविश्वास प्रस्ताव समेत किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन हंगामा जारी रहा और अध्यक्ष ने 12ः05 मिनट पर सदन की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी। उधर, आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने, कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड का गठन करने और दलितों के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने राज्यसभा में भारी हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App