फोरलेन की कटिंग से भू-स्खलन

By: Mar 20th, 2018 12:05 am

पनारसा —मनाली-नागचला फोरलेन का निर्माण कार्य अब स्थानीय लोगों के लिए सिर दर्द बनने लगा है। फोरलेन निर्माण की कटिंग के बाद पहाड़ से मलबा गिरना शुरू हो गया है। इससे लोगों की निजी भूमि भी इसकी जद में आ रही है। पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण लोगों को हादसों का भी डर लगा रहता है। फोरलेन के निर्माण कार्य के दौरान की जा रही कटिंग पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए हैं। नगवाईं निवासी संजय ठाकुर और संदीप ठाकुर ने बताया कि फोरलेन निर्माण कार्य की कटिंग के बाद हुए भू-स्खलन में उनकी करीब तीन बिस्वा जमीन ढह गई और करीब डेढ़ बिघा भूमि में जगह-जगह दारारें पड़ गई हैं।  उन्होंने एनएचआई ने उन्हें नकसान का मुआवजा देने की मांग भी की है। उधर, इस बारे में जब फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी एनकेसी के प्रबंधक संदीप ठाकुर ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है। कंपनी एनएचएआई के नौरम के अनुसार कटिंग के बाद क्रेटवाल लगाई जा रही है। निर्माणाधीन कंपनी के एक अन्य मैनेजेर जोनी चौहान ने बताया कि पहाड़ से पानी आने के कारण मलबा गिरा है, सभी पहलुओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App