बर्फ ने रोकी बिजली

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

रिकांगपिओ – जिला किन्नौर का अधिकांश गांव बुधवार रात पूरी तरह अंधेरे में डूबा रहा। जिला में बुधवार दोपहर बाद से ऊंचाई वाले क्षेत्रों मे बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश होने के कुछ घंटे बाद से ही जिला मुख्यालय सहित अपर किन्नौर के सभी गांवों में विद्युत बाधित हुई, जिस कारण जिला का अधिकांश गांव पूरी तरह अंधेरे में डूबा रहा। बर्फबारी के साथ ही विद्युत बाधित होने से विभाग की कार्यप्रणाली की भी पोल खुल गई। लोगों का कहना है कि जिला के अधिकतर भागों मे मेन लाइन टावर लाइन से विद्युत सप्लाई की जा रही है। साथ ही पुरानी लाइन से भी विद्युत सप्लाई होती है। बावजूद इसके थोडी सी बर्फबारी के बाद इस तरह विद्युत बाधित हो जाना विभाग की व्यवस्थता की पोल खोल दी है। हालांकि गुरुवार सुबह जिला मुख्यालय रिकांगपिओ व आसपास के गांव में विद्युत सप्लाई बहाल कर दी गई, लेकिन जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बुधवार रात से गुरुवार समाचार लिखे जाने तक विद्युत सप्लाई बहाल नहीं हो पाई। उधर, उपायुक्त किन्नौर ने भी माना कि जिला के अधिकांश क्षेत्रों खास कर जिला के ऊपरी क्षेत्र पूह उपमंडल के सभी गांवों में बुधवार से विद्युत बाधित हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App