बस…13 करोड़ का टारगेट

By: Mar 21st, 2018 12:05 am

 चंबा —आबकारी एवं कराधान विभाग वर्ष 2018-19 के लिए चंबा जिला के शराब ठेकों की नीलामी बुधवार को लक्की ड्रा के जरिए होगी। नीलामी के जरिए विभाग ने 13 करोड़ का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है। इससे पहले आबकारी विभाग चंबा की 43 यूनिट को पहले चरण में लक्की ड्रा के जरिए नीलाम करने में सफलता हासिल कर चुका है। पहले चरण में आबकारी विभाग ने करीब साढ़े 61 करोड़ का राजस्व जुटाया है। जानकारी के अनुसार आबकारी एवं कराधान विभाग ने शराब के ठेकों को लक्की ड्रा के जरिए नीलाम करके 63 करोड़ का रेवेन्यू जुटाने का लक्ष्य रखा हुआ है। इसके लिए चंबा जिला की 124 शराब की दुकानों को 51 यूनिट में बांटा गया है। सोलह मार्च को विभाग ने बचत भवन में लक्की ड्रा के जरिए 44 यूनिट को साढ़े 62 करोड़ में लक्की ड्रा के जरिए नीलाम किया था। मगर चंबा ओल्ड बस अड्डा, लूना, मैहला, चंबा सिटी, चंबा सिटी देशी शराब का ठेका , बनीखेत व सुभाष चौक यूनिट का ठेका हासिल करने के लिए किसी ठेकेदार ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई है। पहले चरण की नीलामी प्रक्रिया के दौरान नकरोड़ यूनिट का ठेका लेने वाला ठेकेदार भी निर्धारित अवधि में उल्लेखित राशि जमा नहीं करवा पाया है, जिस कारण नकरोड़ यूनिट का दोबारा से लक्की ड्रा निकाला जाएगा। उधर, सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त नविंद्र सिंह ने बताया कि जिला के आठ यूनिट के लिए लक्की ड्रा  निकाला जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App