बुलंदियों पर पहुंचा रही श्री चैतन्य एकेडमी

By: Mar 24th, 2018 12:05 am

मंडी – श्री चैतन्य एकेडमी एशिया की मेडिकल एंड इंजीनियरिंग का लार्जेस्ट कोचिंग इंस्टीच्यूट है, जो पूरे देश में 32 वर्षों से 500 से ज्यादा कंट्री पर रन हो रही है और वर्ष 2005 से मंडी एवं सुंदरनगर में चल रही है। प्रति वर्ष बहुत से छात्र यहां एडमिशन लेते हैं और आईआईटी, एमआईटी, एम्स और नीट क्वालिफाई करते हैं। पिछले वर्ष एक छात्र साहिल आईआईटी, सात छात्र एनआईटी हमीरपुर और पांच छात्रों ने एचबीबीएस क्वालिफाई किया है। यहां सारा टे्रनिंग स्टाफ बाहर से है और बेहतरीन स्टडी पैकेज, समय पर क्लासेज और कुशल प्रबंधन के कारण अच्छे रिजल्ट मिलते हैं। संस्थान में 23 मार्च से नीट एवं जेईई मेन के क्रैश कोर्स शुरू हो रहे हैं और पहले हफ्ते अप्रैल में 11 व 12 की रेगुलर बैचेज की क्लासेज शुरू हो रही हैं। संस्थान के निदेशक राजीव रंजन ने बताया कि कैरियर गाइडेंस के ऊपर 24 मार्च को सायं साढ़े चार बजे के बाद. हमसफर सुंदरनगर और 25 मार्च को श्री चैतन्य एकेडमी कैंपस में सुबह साढ़े दस बजे के बाद राधाकृष्णा, एकेडमिक इंचार्च नोर्थ इंडिया श्री चैतन्य एक सेमिनार करेंगे। इच्छुक विद्यार्थी और अभिभावक उपरोक्त स्थान पर समय से आकर कोर्स के बारे जानकारी ले सकते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App