ब्वायफ्रेंड को बचाने को रची किडनैपिंग की कहानी

By: Mar 24th, 2018 12:04 am

गुजरात के बोटाड में 21 वर्षीय बीएड छात्रा का कुएं के अंदर एक्सीडेंट हो गया। हादसे के बाद छात्रा ने इसके पीछे जो वजहें बताईं उसने स्थानीय पुलिस को असहाय स्थिति में डाल दिया। यह मामला सोशल मीडिया पर भी काफी तूल पकड़ रहा था। दलित उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए घटना से जुड़ी पोस्ट वायरल हो रही थी, हालांकि पुलिस की तफतीश में कहानी कुछ और ही निकली। दरअसल, छात्रा ने अपने प्रेमी को बचाने के लिए हादसे और अपहरण की दो झूठी कहानियां गढ़ीं। उसका प्रेमी उसी गांव का रहने वाला है और ड्रिल मशीन चलाने का काम करता है। मांदवधर गांव की विलास वाघेला को अहमदाबाद के वीएस हास्पिटल लाया गया। उसके अंगूठे और कान कट गए हैं। खोपड़ी का भी कुछ हिस्सा कट गया है। विलास को पहले भावनगर के हास्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे अहमदाबाद के हास्पिटल ले जाया गया। आपातकालीन सेवा 108 की टीम और भावनगर के डाक्टरों को विलास ने बताया कि उसका रोड एक्सीडेंट हो गया था और बाद में उसने वीएस हास्पिटल में अपहरण की झूठी कहानी गढ़ दी। बोटाद के एसपी साजन सिंह परमार ने कहा कि वास्तविकता यह थी कि वह अपने प्रेमी योगेश वाघेला के साथ बुधवार को गांव के एक कुएं में गई थी। योगेश कुएं की खुदाई के लिए ड्रिल मशीन चलाता है। परमार ने कहा कि विलास ड्रिल मशीन देखना चाहती थी और वह कुएं में चली गई। इस बीच उसके बाल तेज हवा के कारण ड्रिलिंग मशीन की चलती बैल्ट की चपेट में आ गए। उसने अपने हाथों से खुद को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसका एक अंगूठा कट गया। उसके कानों में भी गहरा घाव हो गया है। उन्होंने बताया कि योगेश ने तत्काल 108 सेवा को फोन किया और विलास को बाइक पर बैठाकर अस्पताल ले गया। रास्ते में विलास ने कहा कि वह इसे रोड एक्सीडेंट बताए, नहीं तो उसके परिवार वाले दोनों की प्रेम कहानी के बारे में जान जाएंगे। उधर, वीएस हास्पिटल पहुंचने पर विलास ने कहा कि कालेज जाते समय कार सवार चार लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था। उन्होंने सोने की चेन छीन ली और मारपीट भी की। विलास के इस दावे के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। हालांकि उन्हें तब संदेह हुआ जब 108 सेवा और डाक्टरों ने बताया कि यह एक रोड एक्सीडेंट था। इसके बाद पुलिस ने योगेश को बुलाकर पूछताछ की तो सारी कहानी निकलकर सामने आ गई। इस बीच वीएस हास्पिटल के डाक्टरों का कहना है कि विलास को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App