भावानगर को जाम से जल्द मिलेगी निजात

By: Mar 20th, 2018 12:05 am

 भावानगर —भावानगर में ट्रैफिक की समस्या का निराकरण जल्द ही किया जाएगा व बाजार में आम जनता की गाडि़यों को पार्क करने के लिए टैक्सी स्टैंड के साथ ही चार गाडि़यों की जगह को चिन्हित किया गया है। यहां पर कुछ देर के लिए वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा। यह निर्णय एसपी किन्नौर के साथ स्थानीय लोगों की बैठक में लिया गया। जिला किन्नौर के भावानगर में स्थानीय लोगों व पुलिस विभाग के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला किन्नौर पुलिस कप्तान साक्षी वर्मा द्वारा की गई। बैठक में जिला किन्नौर एनजीओ अध्यक्ष, स्थानीय व्यापार मंडल के सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि, टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने भी भाग लिया। बैठक में लोगों को पेश आ रही समस्याओं का मौके पर निपटारा करने का प्रयास किया गया। एसपी किन्नौर ने एसएचओ भावानगर को मुख्य बाजार में काफी समय से एक ही स्थान पर खड़ी गाडि़यों की पहचान कर उन्हें वहां से हटा कर अन्य स्थान पर पार्क करवाने को कहा व साथ ही निजी वाहनों में सवारियां ढ़ो रहे वाहनों पर भी नकेल कसने को कहा है। इसके अतिरिक्त स्कूली बच्चों में पनप रही नशे की प्रवृत्ति पर भी नजर रखने को कहा गया। उन्होंने सभी से क्षेत्र में आकर रहने वाले प्रवासियों का पंजीकरण स्थानीय थाने में करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य पुलिस व जनता के बीच संवाद स्थापित करना है, जिससे लोगों में पुलिस की विश्वसनीयता बनी रहे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किशोरियों की सहायता के लिए गुडि़या हेल्पलाइन शुरू की गई है, जिसका नंबर 1515 है। इसके अतिरिक्त शक्ति बटन ऐप भी लांच की गई है, जिसमें मोबाइल हिलाने पर भी पुलिस से सहायता प्राप्त की जा सकती है। साथ ही होशियार हेल्पलाइन में गैरकानूनी कार्य हाने पर पुलिस को जानकारी दी जा सकती है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले समय में स्कूलों में जाकर बच्चों को भी इसकी जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर एसएचओ भावानगर इंद्र सिंह, एएसआई संदीप, जिला एनजीओ अध्यक्ष जगत राउटयान, व्यापार मंडल अध्यक्ष पद्मपुर नेगी, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि, स्थानीय दुकानदार, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष रामधन व अन्य लोग मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App