मंडी में बनेगा नया व्यापार मंडल

By: Mar 12th, 2018 12:05 am

मंडी —मंडी शहर के व्यापारियों ने बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है। रविवार को मंडी शहर के विभिन्न व्यापारिक संस्थानों से जुड़े व्यापारियों ने बैठक कर नए व्यापार मंडल के गठन का ऐलान कर दिया है, जिसको लेकर बाकायदा प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। शहर में विभिन्न व्यवसायों से जुड़े व्यापारियों और व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने रोष व्यक्त किया कि शिवरात्रि के दौरान पड्डल मैदान में सात दिन के बजाय एक महीना तक दुकानें लगी रहती हैं, उसी प्रकार रेडक्रास मेला पहले एक दिन का होता था, मगर उसके लिए भी पहले एक सप्ताह फिर एक महीना तक दुकानें लगी रहती हैं। इसके अलावा कभी गांधी भवन तो कभी विश्वकर्मा मंदिर, कभी इंदिरा मार्केट की छत पर सेल लगाकर कारोबार को चौपट किया जाता है। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि मंडी के सभी व्यापारिक संस्थाओं तथा सभी प्रकार के व्यवसाय के दो-दो प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर अगले सप्ताह नए व्यापार मंडल का गठन किया जाएगा। इस अवसर पर ज्वेलर्स एसोसिएशन मोती बाजार से आशुतोष पाल एवं गौरव चोपड़ा, इंदिरा मार्केट एसोसिएशन की ओर से भगवंत सिंह एवं तिलक राज शर्मा, रेडीमेड गारमेंट्स की ओर से बॉबी ग्रोवर, विक्की खजूरिया, मोहन अरोड़ा, शूज एसोसिएशन की ओर से विंकू बेदी, हरीश गुप्ता, सूरज बेदी, मेडिकल एसोसिएशन की ओर से रवि धवन, योगेश कुमार, सतीश कुमार, बरतन एसोसिएशन की ओर से हरीश बहल, अनूप मेहन, रेहड़ी-फड़ी एसोसिएशन की ओर से राजकुमार तथा किराना एसोसिएशन की ओर से गौरव गुप्ता ने बैठक में भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App