मझास में दो मंजिला मकान राख

By: Mar 21st, 2018 12:05 am

करसोग —उपमंडल करसोग से लगभग पांच किलोमीटर दूर गांव मझास में मंगलवार को एक बहुत बड़ी आगजनी की घटना पेश आई। इसमें छह भाइयों के 30 सदस्यों वाले सयुंक्त परिवार के बारह कमरों वाला दो मंजिला मकान व उसके अंदर रखा सारा सामान जलकर राख बन गया।  इस आगजनी की घटना में लगभग साठ लाख रुपए का नुकसान प्राथमिक तौर पर आंका जा रहा है, जिसकी भरपाई किसी भी सूरत में पीडित परिवार को नहीं हो सकती है। मझास गांव में छह भाइयों के सयुंक्त परिवार वाले दो मंजिला मकान में आग का तांडव इस प्रकार कहर मचा रहा था कि करसोग के सामने वाली पहाड़ी पर आगजनी का शिकार हुए मकान से आसमान छूने वाली आग की भयंकर लपटों को देख कर पूरा करसोग हैरान रह गया। मिली जानकारी के अनुसार करसोग से लगभग पांच किलामीटर दूर मझास गांव में मंगलवार दोपहर बाद अचानक छह भाइयों में दुर्ग सिंह, दास कुमार, हीरा सिंह, संजय कुमार, महेंद्र व चूडामणि के दो मंजिला स्लेट, पत्थर, लकड़ी वाले मकान को अचानक आग की लपटों ने घेर लिया, जिस समय आगजनी की घटना हुई उस समय परिवार के दो-तीन लोगों को छोड़ कर बाकी सभी अपने काम पर गए हुए थे कि यह घटना पेश आ गई। इस आगजनी की घटना में बारह कमरों का दो मंजिला मकान सैकड़ों ग्रामीणों के सामने दिन-दिहाडे जल कर राख हो गया, जिसमें से कुछ भी बचाया नहीं जा सका। मकान में लगभग एक लाख रुपए की नकदी, कपडे, बिस्तर, राशन, सोना, चांदी, आभूषण, फर्नीचर आदि एक भी तिनका आग के कहर से नहीं बचाया जा सका। आगजनी की घटना होने के कुछ देर बाद करसोग के विधायक हीरा लाल, करसोग प्रशासन के तहसीलदार आईएएस अधिकारी डा. अमित शर्मा, नायब तहसीलदार विद्या सिंह नेगी, प्रधान पंचायत लोअर करसोग मणी देवी, उपप्रधान राम लाल, जिला परिषद सदस्य बबिता, थाना प्रभारी ओंकार चंद सभी लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। जिन्होंने रोते-बिलखते पीडित परिवार को ढांडस बंधाया। विधायक हीरा लाल ने जहां अपनी ओर से पीडित परिवार को तुंरत सारा राशन उपलब्ध करवाया वहीं सरकार की ओर से तुरंत राहत के रूप में तीस हजार रुपए नकद व पांच तरपाल पीडित परिवार को दिए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App