मलोह में दो दुकानें-गोदाम राख

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

सुंदरनगर  – सुंदरनगर के निकट मलोह पंचायत में बुधवार आधी रात के बाद आगजनी की घटना में दो दुकानें और गोदाम आग की भेंट चढ़ गए। आधी रात को बारिश और बिजली कड़कने के दौरान मलोह निवासी तरसेम लाल उप्पल पुत्र रामाश्रय उप्पल की दुकान और गोदाम में आग लग गई। इससे 23 लाख के करीब नुकसान का अनुमान लगाया गया है। स्थानीय लोगों में आग देखकर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने आग भड़कती देख अग्निशमन सेवा को सूचित किया। अग्निशमन सेवा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों दुकानों सहित गोदाम में रखे किराना, मनियारी, स्टेशनरी आदि सहित सारा सामान जलकर राख हो चुका है। प्रथम दृष्टि में आग लगने का कारण खराब मौसम में बिजली कड़कने से हुए शॉट सर्किट को बताया गया है। पंचायत प्रधान नीरू देवी ने कहा कि घटना की सूचना स्थानीय पुलिस थाना को की गई है। दुकान मालिक के अनुसार तरसेम का आग से 15 लाख और इनके एक बेटे का आठ लाख का नुकसान हुआ है। सुंदरनगर थाना प्रभारी गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं आपदा प्रबंधन दल की ओर से सरदार अमरजीत सिंह व सर्वजीत सिंह ने भी आग को बुझाने में अपने दल की टीम के साथ अहम भूमिका निभाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App