मिल्लाह के विकास को दिए दस लाख

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

नाहन  – शिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने क्षेत्र के दौरे के दौरान गुरुवार को  मिल्लाह गांव का दौरा किया। इस दौरान स्थानीय लोगों व महिलाओं ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश की बदले की नियत से कार्य कर रही है। कर्मचारियों को तबादले के नाम पर मानसिक तौर से प्रताडि़त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस के कार्यकाल की योजनाओं के शिलान्यास व उदघाटन कर रहे हैं। हर्षवर्धन चौहान ने इस दौरान स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी। विधायक ने इस दौरान मिल्लाह पंचायत की विभिन्न योजनाओं के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की, जिसमें तीन लाख मिल्लाह गांव के टैंक लिंक रोड के लिए, एक लाख रुपए बाड़वा मार्ग को, दो लाख चंदोली सांझा आंगन, एक लाख चंदोली सामुदायिक भवन के लिए, एक लाख गनाली सामुदायिक भवन के लिए, एक लाख महिला मंडल टेक के लिए, एक लाख सांझा आंगन पंजाह को देने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त किया तथा लोगों का आह्वान किया कि वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता अभी से कमर कस लें। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को आम लोगों तक पहुंचाएं। हर्षवर्धन चौहान ने प्रदेश की भाजपा सरकार को चेतावनी दी कि यदि कांग्रेस सरकार द्वारा खोले गए कोई भी शिक्षण संस्थान बंद किए गए तो भाजपा सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने शिलाई में एसडीएम कार्यालय, कालेज भवन, स्कूल, अस्पताल, परिवहन की बसें, उठाऊ पेयजल योजनाएं, पशु अस्पताल, सड़कें, पुल, बेरोजगार को रोजगार आदि कई काम किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App