‘मिस हिमाचल’ के ताज को कांटे की टक्कर

By: Mar 16th, 2018 12:05 am

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मेगा इवेंट सेमीफाइनल में दूसरे दिन प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास से किया जजेज के सवालों का सामना

धर्मपुर (सोलन)— ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ का  प्रसिद्ध इवेंट ‘मिस हिमाचल-2018’ का सेमीफाइनल धर्मपुर स्थित फाइव स्टार बावा रिजॉर्ट में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोलन, शिमला व धर्मशाला से आईं 88 युवतियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के पहले राउंड में युवतियों ने ब्लैक रंग की कॉक टेल ड्रेस पहन कर रेंप पर कैटवॉक की। आत्म विश्वास से लबरेज युवतियों ने मंच पर अपनी बहतरीन प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता के दूसरे राउंड में प्रतिभागियों ने अपना परिचय दिया व निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों का आत्मविश्वास के साथ जवाब भी दिया। गुरुवार को देर शाम तक चले सेमीफाइनल मुकाबले का तीसरा टेलेंट राउंड रहा। जिस राउंड में युवतियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई युवतियों द्वारा डांस, गायन सहित विभिन्न प्रकार की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गईं।

ये गणमान्य रहे मौजूद

इस अवसर पर मेरिडियन मेडिकेयर ग्रुप के चेयरमैन विनोद गुप्ता, बाबा रिजॉर्ट के मालिक हरदीप सिंह तीवाना, सत्या ज्वेलर्स सोलन के हिमांशु वर्मा, दून गु्रप ऑफ  कालेज से एसएस पूरी, ग्रीन हिल्स कालेज के चेयरमैन कृपाल सिंह पसरीचा मौजूद थे। जबकि निणायक मंडल में प्रेरणा भारद्वाज, स्वाति ठाकुर, दिव्या नेगी, शैरोन शामिल रही।

टॉप-20 चुनना होगा मुश्किल

निर्णायक मंडल की सदस्य स्वाति ठाकुर का कहना है कि सेमीफाइनल मुकाबले में टॉप 20 की लिस्ट तैयार करना बेहद चुनौतीपूर्ण है। अधिकतर युवतियां प्रतिभाशाली हैं। शैरोन का कहना है कि ‘मिस हिमाचल’ का सेमीफाइनल मुकाबला काफी रोचक है तथा इस प्रतियोगिता का फाइनल काफ ी अधिक मुश्किल रहेगा। निर्णायक मंडल की सदस्य दिव्या नेगी व प्रेरणा भारद्वाज का कहना है कि वे इस प्रतियोगिता में भाग ले चुकी हैं। हार या जीत कोई मायने नहीं रखता। प्रतिभागियों को अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देनी चाहिए। इस प्रतियोगिता में भाग लेना ही बड़ी बात है। मिस हिमाचल के मंच पर आने के बाद एक नई पहचान मिलती है जो काफी बड़ी बात है।

बेटियां किसी से कम नहीं

मुख्यातिथि मेरिडियन मेडिकेयर ग्रुप के चेयरमैन विनोद गुप्ता ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि अपने जीवन में उन्होंने पहली बार इस प्रकार के कार्यक्रम में शिरकत की है। हिमाचल प्रदेश की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में ‘दिव्य हिमाचल’ बेहतरीन भूमिका अदा कर रहा है। ‘मिस हिमाचल’ के सेमीफाइनल को देख कर लगता है कि हिमाचली बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं। यहां की सुंदरता पूरे देश में अव्वल हैं। उन्होंने कहा कि ‘मिस हिमाचल’ के माध्यम से हिमाचली युवतियां व्यावसायिक मॉडल बन रही हैं। इस मंच के माध्यम से निकली कई मॉडल न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं।

इन्होंने दिखाई प्रतिभा

ट्विंकल कौशल, भारती, कविता, दीक्षा डोगरा, रुचि शर्मा, गरिमा, रितिक वर्मा, शुभिक शर्मा, मोनिका गौतम, हिमांगी, आयुषी, कंचन शर्मा, दिव्या शर्मा, सुरभि गुप्ता, सैजल, भव्या, भारती वर्मा, श्वेता कुतरिया, प्रियंका, शिवानी, इशिता, अदिति, मेघा, जूही, खुशबु, पल्वी, दीप्ती, वैष्णवी, रुकसाना, नितिका, मेघा, रितिक सोनी, पूनम, प्रीति चौहान, शिवानी, मनीषा, सोनाली मेहरा, शैलजा, ट्विंकल, शामली, शिल्पा, जागृति, प्रियंका, नेहा, प्रियंका शर्मा, आरुषि, अपूर्वा राणा, प्रियांशी, शिविका, नीलम, उपमा, शिखा पूरी, वैष्णवी, मधु, ललिता, ललिता चौहान, प्रियंका ठाकुर, शिल्पा, एकता, दीक्षा, हषिज़्ता, हषिज़्ता चौहान, पूजा, राखी, मोनिका, दितिका, सारिका, महिमा, शिवानी, साक्षी, कुमारी अंकित, पल्वी, मधु, कुसुम, आयुषी, प्रियंका चौहान, आकांशा, दिव्या, प्रतिभा, दीक्षा, आकृति, रक्षा, दिव्या चौहान, डिंपल वमाज, अलेक्सिया, चेल्सी, रुंजन, प्रतिभा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App