मोबाइल जब्त

By: Mar 14th, 2018 12:05 am

ऊना- शहर में चोरी व लूट के मामलों को सुलझाने के बाद ऊना पुलिस ने मोबाइल फोन के नाम पर ठगी करने वाले मामले में दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं। वहीं ठगी के आरोपी को भी पकड़ने के लिए पंजाब, हरियाणा सहित अन्य स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। दोनों मोबाइल फोन भी पुलिस ने हरियाणा राज्य से ही बरामद किए हैं, जिसे ठगी करने वाले शातिर ने ग्राहकों को बेच दिया था। गत वर्ष दिसंबर माह में शातिर ने सुनियोजित षडयंत्र रचकर जिला के तीन थोक विक्रेताओं को पांच लाख की चपत लगाई थी। चपत लगाने के बाद ठगी करने वाला शातिर रातोंरात ऊना से गायब हो गया। शातिर ने ओप्पो, विवो व सैमसंग कंपनी के थोक विक्रेताओं को ठगी का शिकार बनाया था। इसमें हरोली क्षेत्र के एक युवक को मोबाइल कंपनी का प्रोमोटर बनाने का प्रलोभन देकर जाल में फंसाया और बैंक में इसका खाता खुलवाकर इसकी चेक बुक से थोक विक्रेताओं को चेक काट दिए। इसका खुलासा चेक बाउंस होने के बाद हुआ। शातिर ने ओप्पो कंपनी के डीलर को 98,365, सैमसंग कंपनी के डीलर को 1,59000 तथा विवो कंपनी के डीलर को एक लाख 92 हजार को चेक देकर चपत लगाई थी। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है। अभी दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, मामले का आरोपी भी पुलिस की पकड़ में होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App