विदेश भेजने के नाम पर लाखों ठगे

By: Mar 14th, 2018 12:20 am

नाहन नगरोटा के युवक को शातिर ने लगाया पौने नौ लाख का चूना, न्यूजीलैंड भेजने का दिया था प्रलोभन

परागपुर, गरली  – उपतहसील परागपुर  के तहत पड़ने वाले गांव नाहन नगरोटा के एक युवक से विदेश भेजने के नाम लाखों रुपए ठगे जाने का मामला  प्रकाश  में  आया है। पीडि़त निखिल शर्मा  पुत्र अशोक कुमार निवासी नाहन नगरोटा ने डीएसपी देहरा को शिकायत पत्र सौंप कर न्याय की मांग की है। निखिल शर्मा ने शिकायत पत्र में लिखा है कि भवनीत ठाकुर पुत्र प्रदीप कुमार वासी कहाली जिला बिलासपुर  ने  17 फरवरी 2016 से लेकर 13 जून 2016 तक अपने बैंक खाते छह लाख  76500 रुपए मुझसे डलवा लिए। इसके अलावा शातिर ने उसके मूल दस्तावेज भी अपने पास रख लिए हैं। यहीं नहीं, आरोपी ने दो लाख रुपए अलग से नकद लिए हैं। निखिल ने आगे लिखा है कि भवनीत ठाकुर ने  न्यूजीलैंड में नौकरी दिलवाने का भरोसा दिया था ।  पैसे लेने के बाद आज तक उसे  विदेश नहीं भेजा गया और अब पैसे लौटाने में भी आनाकानी कर रहा है।   पीडि़त ने बताया कि पहले भी इसकी शिकायत में एसएचओ देहरा के पास 22 अप्रैल 2017 को लिखित रूप में कर चुका हूं, लेकिन आज तक उसका कोई परिणाम नहीं निकला है। पीडि़त का कहना कि उसके पिता ने उधार लेकर इतनी बड़ी रकम का इंतजाम किया था।  पैसे ठगे जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।  डीएसपी देहरा लालमन शर्मा  ने कहा कि  शिकायत पर पुलिस ने रोजनामचा दर्ज कर उक्त मामले की छानबीन हेतु जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है। जल्द ही पुलिस मामले की गहनता से जांच कर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएगी। हर पहलू की जांच की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App