वीवो वी9 भारत में लांच

By: Mar 24th, 2018 12:04 am

वीवो ने कई लीक और लिस्टिंग के बाद, आखिरकार शुक्रवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन वीवो वी9 लांच कर दिया। वीवो वी9 में आईफोन एक्स की तरह एक नॉच और एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) सेल्फी फीचर्स दिए गए हैं। वीवो के इस स्मार्टफोन की अहम खासियतों की बात करें तो इसमें फुल स्क्रीन डिस्प्ले, दो रियर कैमरे और 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पहले ही खुलासा हो चुका है कि फोन एक्सक्लूसिव तौर पर एमेजॉन इंडिया पर मिलेगा। वीवो वी9 की कीमत भारत में 22990 रुपए है। स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट एमेजॉन इंडिया पर मिलेगा। दो अप्रैल से फोन की बिक्री देशभर में शुरू होगी। पर्ल गोल्ड, शैंपेन ब्लैक और सैफायर ब्लू कलर में मिलेगा। वीवो वी9 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलता है। इस फोन में 6.3 इंच फुल एचडी,  इन-सेल आईपीएस फुल व्यू डिस्प्ले पैनल है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर और चार जीबी रैम है। स्टोरेज की बात करें तो, वीवो वी9 में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जो 16 मेगापिक्सल व पांच मेगापिक्सल इमेज सेंसर से लैस है। रियर कैमरे में अल्ट्रा एचडीआर मोड है यानी एक साथ तीन तस्वीरें खींची जा सकती हैं। रियर कैमरे से एआई तकनीक के जरिए तस्वीरों की क्वालिटी बेहतर होने का दावा किया गया है। कंपनी के मुताबिक फोन में एआई बोकेह इफेक्ट है। फोन में 24 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा है जो पोर्टेट मोड के साथ-साथ एआर स्टिकर्स और फेस ब्यूटी जैसे मोड सपोर्ट करता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App