शराब ठेकेदार ध्यान से सुनें

By: Mar 21st, 2018 12:05 am

बीबीएन —आबकारी जिला बीबीएन के शराब के 19 यूनिटों को खरीददार नहीं मिल सके हैं, अब इन यूनिटों का 22 मार्च को ड्रॉ के माध्यम से आबंटन होगा। बीबीएन के 39 यूनिटों में से 20 यूनिट ही अभी तक बिके हैं। बताते चलें कि आबकारी एवं काराधान विभाग ने आगामी वित्त वर्ष के लिए कुल 39 यूनिटों के तहत 71 शराब के ठेकों की नीलामी से 76 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन बीते शनिवार को हुए ड्रॉ के दौरान 20 यूनिट के तहत 40 ठेके ही बिक सके थे। सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त बद्दी अनुपम कुमार सिंह ने बताया कि 19 युनिटों के रहते 31 ठेकों का 22 मार्च को ड्रॉ के माध्यम से आबंटन होगा। उन्होंने बताया कि अभी तक 41 करोड़ में कुल 20 यूनिट का ही सफल आबंटन हो सका है। बाकी बचे 19 यूनिटों के लिए 22 मार्च की सुबह दस बजे तक आवेदन सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त बीबीएन बद्दी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र बददी कार्यालय से या फिर विभाग की वेबसाइट से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं।  आवेदक एक ठेके, यूनिट के लिए एक से अधिक आवेदन नहीं कर सकता तथा एक आवेदक को जिला में कुल चार यूनिट ही आबंटित किए जा सकेंगे, चार से अधिक यूनिट निकलने पर उनके पास किन्हीं चार यूनिटों को चयनित करने का विकल्प रहेगा। एईटीसी ने बताया कि इस वर्ष नई आबकारी नीति के तहत कई रियायतें दी गई हैं,  जिसके तहत शराब पर एमएसपी की जगह एमआरपी को अंकित करने का प्रावधान किया गया है साथ ही सिक्योरिटी राशी को 13 प्रतिशत से घटाकर आठ प्रतिशत किया  गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App