शहीदी दिवस पर नवाजे जाएंगे शहीदों के परिजन

By: Mar 22nd, 2018 12:05 am

कांगड़ा – शहर में पहली मर्तबा होने जा रहे शहीदी दिवस को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है । कांगड़ा की सेवियर्स  संस्था व समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से 23 मार्च को नगर परिषद मैदान कांगड़ा में शहीदी दिवस का आयोजन किया जा रहा है । इस मौके पर  शहीद  विक्रम बतरा, सौरभ कालिया, सुधीर वालिया व संजय शर्मा  के परिवारों को  सम्मानित किया जाएगा  तथा  आधा दर्जन  जरूरतमंद महिलाओं को  सिलाई मशीनें  वितरित की जाएंगी । इस दिन कांगड़ा के युवक रक्तदान करेंगे तथा समाज में उल्लेखनीय सेवाओं को लेकर विभिन्न विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा । साथ ही रंगारंग कार्यक्रम नाटक के माध्यम से  देशभक्ति की अलख जगाई जाएगी । इस मौके पर  हिमाचली लोक गायक  व दिव्य चैनल के कलाकार  विक्रांत भंद्राल  देशभक्ति के गीतों की  प्रस्तुतियां देंगे  साथ ही  ज्ञान ज्योति  बीएड  कालेज के  छात्र-छात्राएं  रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा  आजादी के मतवालों  की याद में नाटक का मंचन भी कार्यक्रम का आकर्षण होगा। कार्यक्रम के लिए तैयारियां यहां जोरों पर हैं। सेवियर्स  संस्था के प्रधान वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को 23 मार्च को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी तथा इस दिन करीब 100 लोग रक्तदान करेंगे। सुबह दस से दोपहर दो  बजे तक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा इसमें कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से रक्तदान कर सकता है । जानकारी के अनुसार अभी तक करीब पांच दर्जन युवक रक्तदान के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान कर चुके हैं । इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्यातिथि एसडीएम कांगड़ा शशिपाल नेगी होंगे , जबकि डीएसपी संजीव चौहान बतौर विशेष अतिथि शिरकत करेंगे। कुमारी रजनी ठुकराल को कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है।  नगर परिषद मैदान कांगड़ा में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए बुधवार को यहां बैठक का आयोजन भी किया गया। संस्था के प्रधान वीरेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उपाध्यक्ष हरीश कुमार, निशांत शर्मा, सचिव मनीष रिहालिया, सह सचिव दीपक जोड़ा , सन्नी कौल, दीपक शर्मा व नरेंद्र धीमान सहित तमाम सदस्यों ने हिस्सा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App