शोभायात्रा में दिखेगा लक्ष्मी नारायण मंदिर

By: Mar 17th, 2018 12:05 am

जिला प्रशासन ने पहली दफा शोभायात्रा में जोड़ा यह पार्ट

बिलासपुर  – गणतंत्र दिवस पर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा की तर्ज पर अब पहली दफा बिलासपुर नलवाड़ी मेले में बिलासपुर के ऐतिहासिक लक्ष्मी नारायण मंदिर की छह फुट ऊंची झांकी निकाली जाएगी। 17 मार्च यानी आज नलवाड़ी मेले का शुभारंभ वन, खेल व परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर द्वारा किया जाएगा, जिसमें इस शोभायात्रा में इस पार्ट को जिला प्रशासन ने जोड़ा है। वहीं, इस यात्रा में विशेषकर हैल्थ एंड सेनिटेशन की एक अलग से झांकी निकाली जाएगी, जिसमें लोगों को मेलों और अपने एरिया में साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक किया जाएगा। इस दौरान इस बार मेले की शोभायात्रा में लक्ष्मी नारायण मंदिर की स्टेच्यू झांकी मुख्य आकर्षक होगी। इस झांकी को जिला के औहर निवासी प्रेम चंद ने लकड़ी व थर्माकोल से तैयार किया है। इसकी ऊंचाई करीब छह फुट है।  शोभा यात्रा में भाग लेने वाले लोगों के लिए प्रशासन द्वारा पगडि़यों की व्यवस्था की गई है। मेले के शुभारंभ पर तीन महिला मंडल सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत करेंगे। इसमें महिला मंडल कंदरौर व साई-ब्राह्मणा द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। जबकि, महिला मंडल  कंज्योटा द्वारा स्वच्छता पर आधारित समूह गान प्रस्तुत किया जाएगा। नलवाड़ी मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गौर हो कि 17 मार्च से लुहणू मैदान में बैलों की पूजा-अर्चना व खूंटा गाड़ कर राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का शुभारंभ किया जाएगा। वहीं, मेले की शोभा यात्रा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से लुहणू मैदान तक निकाली जाएगी। वहीं इसके अलावा मेले में लगने वाली विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां भी एक ही छत के नीचे लगेंगी। इसके लिए लुहणू मैदान में विशेष डूम का प्रावधान किया गया है। प्रदर्शनी में कृषि, उद्यान, स्वास्थ्य, वन व मछली उत्पादन सहित विभिन्न विभागों के स्टाल लगेंगे। साथ ही इस बार आइटीआई बिलासपुर का भी स्टाल लगेगा। इसमें प्रशिक्षुओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा।

रिकार्ड तोड़ होगा मेला

जिला प्रशासन का कहना है कि इस बार नलवाड़ी मेला रिकार्ड तोड़ होगा, क्योंकि इस बार व्यापारियों की संख्या बहुत अधिक है। ऐसी संख्या लगभग पांच साल पहले यहां होती थी। परंतु इस दफा यहां काफी संख्यां  दर्ज की गई है। वहीं व्यापारियों का यहां विशेषकर आने का यह भी मकसद हो सकता है कि प्रदेश के सभी स्थानों में मेले समाप्त हो गए हैं, क्योंकि कई सालों से जब भी बिलासपुर में मेले शुरू हुआ करते थे। इससे यहां पर व्यापारियों की संख्या कम होती थी। परंतु इस बार सारी जगह मेले खत्म होने के चलते बिलासपुर में व्यापारियों की संख्या रिकार्ड तोड़ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App