शोषण में 100 पेड़ों पर चली आरी

By: Mar 17th, 2018 12:05 am

स्टोन क्रशर लगाने को बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र शुरू किया काम

मंडी – जिला की औट तहसील की ग्राम पंचायत कोटाधार के शोषण (टकोली) गांव में स्टोन क्रशर लगाने के लिए करीब 100 हरे-भरे पेड़ों की बलि दे दी गई है। इतना ही नहीं, पंचायत के अनापत्ति प्रमाण पत्र के बगैर ही इस स्टोन क्रशर के लिए सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर दिया गया है। स्नोर घाटी की ग्राम पंचायत कोटाधार और टकोली पंचायत के स्थानीय वासियों और युवक मंडल ने उपायुक्त मंडी के माध्यम से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को इस मामले में ज्ञापन प्रेषित करके शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है। शोषण (टकोली) के ठाकुर युवक मंडल, टकोली के पूर्व उपप्रधान ज्ञान चंद ठाकुर, राम प्रकाश, भगत राम, राजकुमार, चमन लाल की अगवाई में प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि एक व्यक्ति पंचायत के अनापत्ति प्रमाण पत्र के बगैर गांव में स्टोन क्रशर लगा रहा है। इसके चलते उक्त व्यक्ति ने अपनी मिलकीयत भूमि के साथ लगती सरकारी भूमि पर मलबा फेंक कर कब्जा कर लिया है। उक्त व्यक्ति ने इस सरकारी भूमि पर लगे देवदार और अन्य करीब सौ हरे भरे पेड़ काट दिए हैं। स्थानीय वासियों ने बताया कि जब स्टोन क्रशर मालिक ने हरे-भरे पेड़ों का कटान शुरू किया था तो इसकी सूचना विगत छह मार्च को तहसीलदार औट और पनारसा स्थित वन विभाग के रेंज अधिकारी को दी थी। संबंधित विभागों को मामले की सूचना देने के बावजूद कार्रवाई न होने पर युवक मंडल की ओर से विगत 13 मार्च को एक अन्य शिकायत तहसीलदार औट को दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई अमल में न लाने पर करीब 80 स्थानीय वासियों का हस्ताक्षरित ज्ञापन शुक्रवार को उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया है। वहीं इस बारे में डीएफओ मंडी राकेश कुमार का कहना है कि मामले को लेकर राजस्व विभाग को जमीन की निशानदेही करने को कहा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App