सफाई का अलख जगाने निकले रोहतांग राइडर

By: Mar 18th, 2018 12:05 am

मनाली —एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा कि रोहतांग राइडर पर्यटन, पर्यावरण और स्वच्छता में सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इन सभी विषयों पर लोगों को जागरूक करना जरूरी है। एसडीएम शनिवार को मनाली के बुरूआ में  रोहतांग राइडर संस्था मोटर बाइक रैली को हरी झंडी देने के बाद राइडर्ज को संबोधित कर रहे थे। एसडीएम ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि चालक सुरक्षित ढंग से रैली में भाग लें। उन्होंने कहा कि सड़क में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में चालक यातायात के नियमों का पालन करें। रोहतांग राइडर संस्था के अध्यक्ष ज्ञलन ठाकुर ने कहा कि पर्यटन, पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए रोहतांग राइडर संस्था मोटर बाइक रैली का आयोजन कर रही है। उन्होंने बताया कि यह रैली मनाली से कांगड़ा के बीड़ तक जाएगी। ज्ञलसन ने बताया कि रैली के साथ मेडिकल टीम भी शामिल है। बीड़ में बाइकरों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। रविवार शाम को वॉन फायर के जरिए बाइकरों की थकान मिटाई जाएगी। उन्होंने कहा कि रोहतांग राइडर संस्था बीते करीब चार सालों से इस रैली का आयोजन करता आ रहा है। संस्था के संयोजक रिगजिन समफेल हायरपा ने बताया कि लाहुल के तोंद घाटी के युवाओं ने पर्यटन, पर्यावरण तथा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने बताया कि रैली में हिमाचल के अलावा देश के कोने कोने से बाइकर शामिल हुए हैं। मनाली के समाजसेवी तेजा भारद्वाज ने भी संस्था के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पर्यटन, पर्यावरण तथा स्वच्छता संबंधी महत्त्वपूर्ण विषयों पर लोगों को जागरूक करने का प्रयास सराहनीय है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App