सीयू के ऐलान से धर्मशाला में हलचल

By: Mar 14th, 2018 12:01 am

धर्मशाला —वर्षों से लटके प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के भूमि चयन और भवन निर्माण पर सरकार के ऐलान के बाद हरकत शुरू हो गई है। संबंधित एजेंसियां इसी सप्ताह बैठक कर सरकार की घोषणा को मूर्त रूप देने के लिए काम शुरू करेंगी। कांगड़ा जिला प्रशासन ने 16 मार्च को इस संबंध में बैठक बुलाई है, जिससे राजस्व, वन सहित अन्य विभागों की अब तक हुई कार्रवाई व आगामी योजना बनाई जा सके। प्रदेश सरकार लोकसभा चुनावों से पहले से लटके इस मुद्दे को पक्ष में करने के लिए जल्द काम शुरू कर सकती है। राजनीतिक रस्सा-कस्सी में झूल रही सेंट्रल यूनिवर्सिटी  की भूमि का चयन होने और भवन निर्माण कार्य शुरू होने की एक बार फिर बड़ी उम्मीद जगी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के ऐलान के बाद अब जल्द इस मामले में काम शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद जिला प्रशासन ने तुरंत हरकत में आकर 16 मार्च को बैठक बुला ली है। इसमें फोरेस्ट क्लीयरेंस सहित शिक्षा विभाग से केंद्रीय विवि को भूमि स्थानांतरित करने की आगामी प्रक्रिया पर चर्चा की जाएगी। धर्मशाला व देहरा में दोनों जगह सीयू कैंपस निर्माण करवाने की बात कर सरकार ने लोकसभा चुनावों से पहले दो संसदीय क्षेत्रों को साधने के लिए एक बार फिर से इस मुद्दे को धार दे दी है। अब लंबे समय से लंबित इस मामले में जयराम सरकार कितना जल्द काम कर पाती है, यह देखने वाली बात होगी। केंद्र में सत्ता परिवर्तन के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने धर्मशाला प्रवास के दौरान विवि निर्माण का आश्वासन दिया, लेकिन बात सिरे नहीं चढ़ पाई। इतिहास देखें तो अब तक इस मुद्दे पर राजनीति ही हुई है। राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार ने जदरांगल में भूमि चयन की प्रक्रिया तो शुरू कर दी, लेकिन भूमि केंद्रीय विश्वविद्यालय के नाम नहीं हो पाई, जिसके चलते अब फिर से भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू हुई है। अब प्रशासन चुस्ती दिखाता है, तो वर्षों से लटकी परियोजना का हल निकल सकता है।

…तब सिरे नहीं चढ़ा मुद्दा

इससे पूर्व वीरभद्र सरकार को भी  ऐसा अवसर मिला था, जब केंद्र में कांग्रेस समर्थित यूपीए की सरकार थी और प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार थी। उस समय भी पूर्व मंत्री ने शिलान्यास करवाने सोनिया गांधी के आने की बात की थी, लेकिन मामला सिरे नहीं चढ़ पाया और सीयू का मामला लटका रह गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App