सौर ऊर्जा फेंसिंग ने बचाई फसलें

By: Mar 24th, 2018 12:05 am

करसोग के किसानों को मिल रहा लाभ, आवारा-जंगली जानवर रह रहे दूर

करसोग – आवारा पशुओं व जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए सरकार द्वारा 80 प्रतिशत अनुदान पर सौर ऊर्जा फेंसिंग करसोग क्षेत्र में जहां बहुत ही कारगर साबित हो रही है वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में  बागबानों ने भी सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपने कदम बढाए हैं व फसलों को जंगली जानवरों तथा आवारा पशुओं से सुरक्षित करने का रास्ता निकालने वाला महत्वपूर्ण समाधान बताया है। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा जुटाई गई जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार के माध्यम से किसानों-बागबानों को प्रोत्साहित करते हुए जो 80 प्रतिशत अनुदान पर सौर ऊर्जा फेंसिंग खेतों में फसलों के लिए करसोग में उपलब्ध करवाई गई है उसमें लगभग 18 लाख रुपए खर्च करते हुए किसानों-बागबानों को लाभ पहुंचाया गया है। गौरतलब है कि उपमंडल करसोग के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कुछ सालों के दौरान जंगली जानवरों तथा आवारा पशुओं के कहर तले फसलों का बर्बाद होना जहां जारी है वहीं किसान-बागबान भी जंगली जानवरों तथा आवारा पशुओं के  खेतों में दनदनाने से हर साल फसलों का खराब होना देखकर बुरी तरह चिंतित दिखाई देते रहे हैं। किसान-बागबान सरकार से समाधान की मांग भी रखते हैं उसी कड़ी में कृषि विभाग द्वारा 80 प्रतिशत अनुदान पर खेत फसल की सुरक्षा के लिए सौर ऊर्जा फेंसिंग फसलों को बचाने के लिए योजना को मूर्त रूप दिया है जिसको अपना कर किसान-बागबान काफी हद तक चिंता मुक्त होने की ओर बढ़ रहे हैं। कृषि विभाग के करसोग में विषय वाद विशेषज्ञ केएस ठाकुर तथा कृषि विकास अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल करसोग की विभिन्न पंचायतों में अभी तक लगभग आधा दर्जन किसानों-बागबानों के खेतों को सौर ऊर्जा फेंसिंग सरकार द्वारा 80 प्रतिशत अनुदान पर लगाते हुए प्रोत्साहित किया गया है। कृषि विषय वाद विशेषज्ञ केएस ठाकुर व प्रवीण गुप्ता ने कहा कि उपमंडल के जिन किसानों-बागबानों को सरकार की अनुदान योजना के तहत सौर ऊर्जा फेंसिंग सुविधा मिली है उनमें  रेणुका  घूमण  गांव बाजू ग्राम पंचायत बखरोट, मतेहल पंचायत के गांव चलाहुणी निवासी सुरती देवी, केलोधार के सूरत राम, पोखी पंचायत के गांव सियंज में हीरा सिंह, पोखी पंचायत में ही गांव कुटल निवासी बरस्तु राम, नलोही गांव निवासी केशवराम के खेतों की फसलों को आवारा पशुओं व जंगली जानवरों से बचाने के लिए सौर ऊर्जा फेंसिंग का कार्य पूरा किया जा चुका है। करसोग क्षेत्र में सौर ऊर्जा फेंसिंग का कार्य तेज गति से करने वाली कंपनी इंटर ग्लोबल के महाप्रबंधक पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि करसोग क्षेत्र में सौर ऊर्जा फेंसिंग लगाने का कार्य सभी छह साइटों पर पूरा हो चुका है व अप्रैल में कृषि विभाग द्वारा जो आगामी स्वीकृति दी जाएगी उसमें भी कार्य पूरा किया जाएगा। पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि सरकार की यह बहुत ही लाभदायक योजना है जो किसानों-बागबानों की फसलों को आवारा पशुओं तथा जंगली जानवरों से बचाने के लिए कारगर साबित हो रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App